Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा कल यानी 23 जून को अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी। सोनाक्षी की शादी की रस्में शुरू हो गई है। उनकी मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें भी सामने आ चुकी है। बीते दिनों शत्रुघ्न सिन्हा भी अपने होने वाले समधी और ससुर से मिलने पहुंचे। आइये जानते हैं कि शत्रुघ्न सिन्हा के समधी हैं कौन?
बता दें कि जहीर इकबाल के पिता एक व्यवसायी हैं और उनकी बहन सनम रतनसी एक प्रसिद्ध सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट और कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं। जहीर इकबाल के पिता इकबाल रतनसी मुंबई में रहते हैं और उनके तीन बच्चे हैं। जिसमें दो बेटे और एक बेटी है। जहीर इकबाल बड़े बेटे हैं और उनके छोटे भाई मोहम्मद लाधा ने कंप्यूटर साइंस में स्नातक कर रखा है।
इकबाल रतनसी मुंबई के एक प्रसिद्ध ज्वैलर्स और बिजनेसमैन हैं। इकबाल रियल स्टेट मार्केट में भी इन्वेस्ट करते हैं। 2005 में उन्होंने स्टेलमैक डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना करके रियल एस्टेट में कदम रखा था, जहां उन्होंने बतौर निदेशक 2011 तक काम किया। इसके बाद उन्होंने ब्लैकस्टोन हाउसिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की स्थापना की। इकबाल का सलमान खान से गहरा संबंध है। सलमान की जिंदगी में जब भी उतार-चढ़ाव आए हैं तो इकबाल ने उनकी मदद की। 1980 में सलमान खान को इकबाल ने आर्थिक मदद की थी। यहीं वजह थी कि जहीर को सलमान खान ने लॉन्च किया था।
सोनाक्षी सिन्हा ने लगाई शौहर जहीर के नाम की मेंहदी, शादी से पहले जगमग हुआ रामायण
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…