काला हिरण शिकार मामला: सलमान खान को 50 हजार के दो निजी मुचलकों पर जोधपुर कोर्ट से मिली जमानत

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जोधपुर सेशन कोर्ट से जमानत मिल गई है. सेशन कोर्ट ने काला हिरण शिकार मामले में 50 हजार के दो निजी मुचलकों पर अभिनेता सलमान खान जमानत दे दी है. कुछ ही देर में सलमान खान जेल से बाहर आ सकते हैं.

Advertisement
काला हिरण शिकार मामला: सलमान खान को 50 हजार के दो निजी मुचलकों पर जोधपुर कोर्ट से मिली जमानत

Aanchal Pandey

  • April 7, 2018 3:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

जोधपुर : काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को जोधपुर सेशन कोर्ट से जमानत मिल गई है. जोधपुर सेशन कोर्ट ने 50 हजार के दो निजी मुचलकों पर अभिनेता सलमान खान जमानत दे दी है. बता दें कि गुरुवार को जोधपुर कोर्ट ने जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में फैसला सुनाते हुए 5 साल कैद की सजा सुनाई है. इसके बाद सलमान खान के वकीलों ने जमानत याचिका दाखिल कर दी थी. कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करने से इंकार कर दिया था.

सलमान खान की जमानत याचिका पर फैसला सुनाने से पहले कोर्ट रुम के अंदर सलमान खान की बहन अलवीरा, अर्पिता खान और शेरा मौजूद थे. सलमान खान को जमानत मिलने के बाद उनके फैन्स ने जमकर सेलिब्रेट करना शुरू कर दिया. चारों ओर सलमान खान के फैन्स में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. जमानत मिलने के बाद अब सलमान खान रिहा कर दिए जाएंगे. बता दें की जोधपुर कोर्ट ने उन्हें काला हिरण शिकार मामले में दोषी ठहराया और 5 साल की सजा सुनाई. सैफ अली खान, तब्बू, नीलम कोठारी और सोनाली ब्रेंदे को बरी कर दिया.

 

बता दें कि सरकारी वकील सलमान खान की जमानत का विरोध कर रहे थे. खबरों की मानें तो इससे पहले सलमान खान की जेल में पहली रात बेचैनी भरी कटी. उन्हें चार कंबल दिया गया था. रात में उन्होंने डिनर नहीं किया. घर वाले खाना लेकर आए थे लेकिन जेल प्रशासन ने उस खाने को सलमान को खाने नहीं दिया. जो जेल का खाना था वहीं सलमान को दिया गया था और उन्होंने खाना खाने से इंकार कर दिया. 

VIDEO: जब सलमान खान की सजा पर शाहरुख खान ने कहा था- स्टारडम की चुका रहे कीमत

Blackbuck Poaching Case: सलमान खान ने नहीं खाया जेल का खाना, वर्कआउट कर बहाया पसीना

 

Tags

Advertisement