Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • लवयात्री रिलीज से पहले सलमान खान ने सोनम कपूर के साथ छोगाडा पर डांस कर आयुष-वरीना को दीं शुभकामनाएं

लवयात्री रिलीज से पहले सलमान खान ने सोनम कपूर के साथ छोगाडा पर डांस कर आयुष-वरीना को दीं शुभकामनाएं

सलमान खान की फिल्म लवयात्री सिनेमाघरों में आज दस्तक दे रही है. इस फिल्म की रिलीज से पहले सलमान खान ने आयुष शर्मा और वरीना हुसैन को लवयात्री के लिए शुभकामनाएं दी हैं और साथ ही सोनम कपूर के साछ छोगाडा गाने पर डांस का वीडियो भी शेयर किया है.

Advertisement
salman khan sonam kapoor chogada dance video
  • October 5, 2018 9:46 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आयुष शर्मा और वरीना की फिल्म लवयात्री  सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. पहले प्यार के खुमार की इस प्रेम कहानी में आयुष वरीना की फ्रेश जोड़ी देखने को मिलेगी. सलमान खान ने लवयात्री से अपने जीजा आयुष शर्मा की बॉलीवुड में एंट्री कराई है, पूरी तरह से कहा जाए जो लवयात्री सलमान खान की फिल्म है. सलमान खान ने फिल्म के रिलीज से पहला एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के साथ सलमान ने आयुष शर्मा और वरीना हुसैन को उनकी फिल्म के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. 

सलमान खान इस वीडियो में सोनम कपूर के साथ छोगाडा गाने पर डांस करते दिखाई के दे रहे हैं.बता दें फिल्म की रिलीज से पहले छोगाडा चैलेंज जमकर हिट हुआ और सलमान खान और सोनम कपूर का ये वीडियो उसी का हिस्सा है. छोगाडा चैलेंज सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीन फर्नांडिस, रितेश देशमुख ने भी लिया और अपना अपना डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. 

आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की जोड़ी को दर्शकों ने उनके गाने और फिल्म के ट्रेलर में खूब पसंद किया और अब दोनों की फिल्म को दर्शकों का कितना प्यार मिलता है  ये देखना होगा. आयुष शर्मा और वरीना हुसैन के साथ फिल्म में अरबाज खान और सुहेल खान भी फिल्म में नजर आएंगे. लवयात्रि के साथ राधिका आप्टे और आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन भी रिलीज हो रही है, तो बॉक्स ऑफिस पर लवयात्रि को ये फिल्म कड़ी टक्कर दे सकती है. खैर देखते हैं सलमान खान की ये फिल्म और वरीना और आयुष शर्मा की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है.  

https://www.instagram.com/p/BohRZ8vnwoX/?hl=en&taken-by=beingsalmankhan

LoveYatri Film Review: आयुष शर्मा-वरीना हुसैन के प्यार की खूबसूरत कहानी बयां कर रही है सलमान खान की लवयात्री

Loveyatri Dialogue Promo : लवयात्रि के डायलॉग प्रोमो में अरबाज खान और सुहेल खान ने लगाई आयुष शर्मा की क्लास

Tags

Advertisement