Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Gifts Mother Salma Khan: सलमान खान ने मां सलमा खान को तोहफे में दी ये लग्जरी कार

Salman Khan Gifts Mother Salma Khan: सलमान खान ने मां सलमा खान को तोहफे में दी ये लग्जरी कार

Salman Khan Gifts Mother Salma Khan: सलमान खान अपनी मां सलमा खान के लाडले बेटे हैं. अक्सर अपनी मां के साथ शूटिंग सेट पर घूमते फिरते तो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मां के साथ भाईजान फोटो शेयर करते है. मां के लिए सलमान खान का प्यार फैन्स को अक्सर नजर आता है. और इस बार उन्होंने अपनी मां को एक लग्जरी एसयूवी कार गिफ्ट की है.

Advertisement
salman khan gifts mom salma khan luxury suv
  • February 16, 2019 5:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के भाईजान, सलमान खान जहां फैन्स के फेवरेट है, वहीं सलमान खान के लिए उनकी मां सलमा खान फेवरेट हैं. बाकी बच्चों की तरह ही सलमान खान भी अपनी मां सलमा खान के लाडले हैं. सलमान खान हमेशा इसी कोशिश में लगे रहते है कि वो अपनी मां के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता पाए. अपनी मां के बर्थडे से लेकर फिल्मों की शूटिेंग तक, सलमान खान मां सलमा खान के साथ ही रहते हैं.

अब भारत स्टार ने एक बार फिर अपनी मां के लिए कुछ खास कर किया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, भाईजान ने अपनी मां सलमा खान को एक नई लग्जरी एसयूवी गिफ्ट की. उन्हें जैसे ही पता चला कि उनकी मां को अपने रोजमर्रा काम के लिए कार की खरीदने की योजना बना रही है, सलमान खान ने अपनी मम्मी के लिए एक लक्जरी कार बुक कर दी. मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान ने ऐसा इसलिए किया ताकि उनकी मां आसानी से शहर में घूम फिर सकें.

https://www.instagram.com/p/Bm52syFH2CL/

यह भी कहा गया कि बेटे सलमान के दिमाग में क्या चल रहा था, इस बारे में मां सलमा खान को कोई आइडिया नहीं था.जब उन्होंने गैरेज में पार्क की हुई कार को देखा , तो वह खुश थी. हालांकि, बेटे की गिफ्ट की हुई कार मां सलमा खान के लिए थोड़ी परेशानी भी लेकर आई. सलमान खान ने जो कार गिफ्ट की, वह उनके लिए बहुत ऊंची थी और इससे उन्हें चढ़ने उतरने में काफी थकान महसूस होने लगी जिससे उन्होंने इस कार का इस्तेमाल करना बंद कर दिया.

Salman Khan Rejected Shah Rukh Khan Movies: सलमान खान की इन पांच ठुकराई फिल्मों ने शाहरुख खान को बनाया बॉलीवुड का बादशाह

Salman Khan Video: भारत में कैटरीना कैफ संग गाने की शूटिंग शुरू करने से पहले सलमान खान बिइंग ह्यूमन ई साइकल से सेट पर लगा रहे चक्कर

https://www.instagram.com/p/BnbHmK-n12M/

https://www.instagram.com/p/BmXtjZYn5pa/

https://www.instagram.com/p/BmX7VOxn-Qi/

https://www.instagram.com/p/Bms3eJWn6Po/

Tags

Advertisement