Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Gifted Diamond Ring to Lulia Vantur: सलमान खान ने कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के बर्थडे पर तोहफे में दी डायमंड रिंग !

Salman Khan Gifted Diamond Ring to Lulia Vantur: सलमान खान ने कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के बर्थडे पर तोहफे में दी डायमंड रिंग !

Salman Khan Gifted Diamond Ring to Lulia Vantur: हाल ही में यूलिया वंतूर ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया ता. सुनने में आ रहा है कि सलमान खान ने यूलिया को उनके बर्थडे पर डायमंड रिंग तोहफे में दी थी.

Advertisement
Salman Khan Gifted Diamond Ring to Lulia Vantur
  • July 27, 2019 6:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हाल ही में यूलिया वंतूर ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. यूलिया के बर्थडे की तमाम फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई. सूत्रों की माने तो यूलिया वंतूर के बर्थडे पर सलमान खान ने उन्हें तोहफे में डायमंड रिंग भेंट की है. सलमान खान की मां सलमा खान ने यूलिया वंतूर को डायमेंड देने की बात सलमान खान से कही थी यही वजह है कि सलमान ने यूलिया तो ये कीमती तोहफा उनके बर्थडे पर तोहफे में दिया है.

बता दें सलमान खान यूलिया वंतूर को काफी समय से डेट कर रहे हैं, ऐसी खबरें लंबे समय से आ रही है. हालांकि दोनों एक दूसरे को अच्छे दोस्त बताते हैं. यूलिया सलमान खान के घर के सभी फंक्शन में नजर आती है. हाल ही में सलमान खान से एक इंटरव्यू के दौरान सवाल किया गया था कि क्या किसी लड़की ने कभी उन्हें प्रपोज किया है. इस पर सलमान खान ने जवाब देते हुए कहा था, ‘नहीं ऐसा कभी नहीं हुआ है क्योंकि मुझे कैंडल लाइन डिनर करना नहीं आता है.’ 

यूलिया वंतूर रोमानिया की एक टेलीविज होस्ट रही हैं जिन्होने कुछ साल पहले बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था. यूलिया का पहला गाना ओ तेरी था जिसे सलमान खान ने प्रोड्यूस किया था. वहीं सलमान खान की बात करें तो वो इन दिनों फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके अलावा वो संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह में भी नजर आएंगे. हाल ही में सलमान खान की फिल्म किक 2 का भी ऐलान हुआ है. 

Salman Khan Shirtless Photo: दबंग 3 एक्टर सलमान खान की शर्टलेस फोटो देख फीमेल फैंस का धड़क उठेगा दिल

Salman Khan On His Wedding: शादी को लेकर सलमान खान का छलका दर्द, दुख में ये क्या बोल गए भाईजान

 

 

 

Tags

Advertisement