Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान ने इंडियन आइडल के लिए दिया ऑडिशन, अपने इस गाने से स्टेज पर लगाई आग

सलमान खान ने इंडियन आइडल के लिए दिया ऑडिशन, अपने इस गाने से स्टेज पर लगाई आग

बॉलीवुड के दबंग खान फिल्मों में गाने के बाद अब इंडियन आइडल में ऑडिशन देने पहुंचे हैं. सलमान ने स्टेज पर अपनी फिल्म का एक बेहद ही धमाकेदार गाना गाया है. जानिए क्या है पूरा माजरा?

Advertisement
  • September 29, 2018 3:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सोनी टीवी का सबसे पॉपुलर शो इंडियन आइडल के सीजन 10 हिट शो में से एक है. शो में जल्द सलमान खान धमाकेदार एंट्री करते हुए दिखाई देंगे. सलमान खान इस शो में फिल्म लवयात्री के प्रमोशन के लिए पहुंचे हैं. हाल ही में सोनी टीवी ने अपने इस पॉपुलर शो के इस एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि सलमान खान फिल्म लवरात्री के स्टार आयुष और वरीना के साथ सेट पर पहुंचे हुए हैं. 

शो में देखा जा सकता है कि इन तीनों ने राजस्थान की पारंपरिक पोशाक पहनी हुई है और जमकर डांस कर रहे हैं. शो का ये प्रोमो जमकर वायरल हो रहा है. यही नहीं सलमान ने वाकायदा इस शो में अपना ऑडिशन भी दिया है. शो के होस्ट मनीष पॉल सलमान से मजे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं तो वहीं शो के जज अनु मलिक सलमान से पूछते हैं कि आप कहां से हो? शो के प्रोमों में देखा जा सकता है कि सलमान अपनी फिल्म सुल्तान का गाना ‘बेबी को बेस पसंद है’ गाते दिखाई दे रहे हैं.

सलमान के गाने की जज नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और अनु मलिक सहित सभी दर्शक खूब सराहना कर रहे रहे हैं. इसके बाद सलमान गेस्ट सीट पर बैठते हैं और सभी कंटेस्टेंट की उनके प्रदर्शन को लेकर जमकर तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं. आप भी देखिए ये वीडियो-

https://www.instagram.com/p/BoMnRq0hM08/?taken-by=indianidol2018

‘हाफ गर्लफ्रेंड’ के नए पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी आउट

अभिजीत सावंत से सौरभी देब बर्मा तक जानिए अब कहां हैं Indian Idol के सभी विनर

https://www.instagram.com/p/BoNwH-RBcEm/?hl=en&tagged=indianidol

https://www.instagram.com/p/BoPAodCgwsx/?hl=en&tagged=indianidol

Tags

Advertisement