बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. सलमान अक्सर अपने फैंस के लिए मजेदार पोस्ट शेयर करते रहते हैं. हाल ही में सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर मजेदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सलमान लिफाफे को पोस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन इस वीडियो की खास बात यह है कि इसमें सलमान लिफाफा गोंद या फेविकोल से नहीं बल्कि जीभ लगाकर चिपकाते हुए नजर आ रहे हैं. सलमान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए सलमान ने लिखा कि पुराने तरीके से पोस्टिंग. सलमान का यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. फिल्म भारत की सक्सेस के बाद सलमान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं. कभी वे एक्सरसाइज का वीडियो पोस्ट करते हैं तो कभी परिवार के साथ समय गुजारते नजर आते हैं. हाल ही में सलमान ने अपने भांजे के साथ एक क्यूट सा वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में सलमान बहन अर्पिता के बेटे अहिल के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे थे. फैंस को उनका यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है.
सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल वह फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ सोनीक्षी सिन्हा नजर आएंगी. दबंग 3 को प्रभु देवा डायरेक्ट कर रहे हैं. इसके बाद सलमान संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह की शूटिंग करेंगे. इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट दिखाई देंगी. सलमान की फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज की जाएगी.
'लवयापा ' का मजेदार ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, जो जेन-जेड के लिए आधुनिक…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के 18 लड़ाकों को किडनैप…
संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के ऐसा कहने के बाद हम अपने-अपने रास्ते चुन…
Ravi Ashwin: रवि अश्विन का मानना है कि ऋषभ पंत हर मैच में शतक बना…
पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने पिछले साल 16 नवंबर को ही शिरोमणि…
ND Vs ENG T20 Series: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20…