Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Bharat First Look: सलमान खान का भारत फिल्म से फर्स्ट लुक लीक, कैटरीना कैफ को बॉडी दिखाएंगे सल्लू मियां

Salman Khan Bharat First Look: सलमान खान का भारत फिल्म से फर्स्ट लुक लीक, कैटरीना कैफ को बॉडी दिखाएंगे सल्लू मियां

Salman Khan Bharat First Look: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का भारत फिल्म से फर्स्ट लुक सामने आ गया है. भारत फिल्म इन दिनों प्रियंका चोपड़ा के छोड़ने और कैटरीना कैफ के जुड़ने को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म भारत के सेट से सलमान खान का फर्स्ट लुक सामने आया है जिसमें वह काफी कूल नजर आ रहे हैं. अली अब्बास द्वारा निर्देशित फिल्म भारत में सलमान खान के अपोजिट कैटरीना कैफ होंगे. साथ ही दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर, तब्बू भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.

Advertisement
Salman Khan First Look From Bharat
  • July 30, 2018 4:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: एक्टर सलमान खान की फिल्म भारत इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. वहीं अब भारत फिल्म सेट से लीड एक्टर सलमान खान का फर्स्ट लुक सामने आया है. भारत से सलमान खान का ये पहला लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यह फिल्म प्रियंका चोपड़ा द्वारा फिल्म छोड़ने के बाद से चर्चा में आई थी. जिसके बाद फिल्म भारत के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने पुष्टि की गई कि फिल्म में सलमान खान के अपोसिट कैटरीना कैफ नजर आएंगी.

दरअसल भारत सेट से सलमान खान के एक फैन ने फोटो शेयर किया है जिसमें सलमान खान व्हाइट कलर के कपड़े नजर आ रहे हैं. भारत की इस महीने से शूटिंग शुरू हुई है. इस फिल्म के द्वारा भारत के 60 सालों के इतिहास को दर्शाया गया है. अली अब्बास जफर द्वारा भारत फिल्म कोरियन ड्रामा फिल्म के ओड टू माई फादर से प्रेरित है. फिल्म भारत में सलमान खान के पिता का रोल जैकी श्रॉफ निभाएंगे.

सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा इस फ़िल्म में दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर, तब्बू भी अहम भूमिका में नजर आएंगी गौरतलब है कि फिल्म भारत के लिए पहले प्रियंका चोपड़ा को कास्ट किया गया था लेकिन इस प्रोजेक्ट से प्रिंयका चोपड़ा ने अपनी हाथ पीछे खिसका लिए. खबरें तो यह भी है कि प्रियंका निक जोनास के साथ और अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट के चलते भारत की शूटिंग के लिए समय नहीं निकाल पा रही थी.

देखें भारत फिल्म के सेट से सलमान खान की लेटेस्ट फोटो

https://www.instagram.com/p/Bl2iCZNhxaz/?taken-by=efsall55

https://www.instagram.com/p/Bl08DCzh0aR/?taken-by=efsall55

https://www.instagram.com/p/BlsQLIYhmEx/?taken-by=efsall55

https://www.instagram.com/p/Blr6rKvhzdA/?taken-by=efsall55

भारत में प्रियंका चोपड़ा की जगह कैटरीना कैफ करेंगी सलमान खान के साथ रोमांस, फिर साथ दिखेगी टाइगर-जोया की जोड़ी

सलीम खान ने भारत विवाद पर दिया बयान, कहा- सलमान खान नहीं प्रियंका चोपड़ा से नाराज और

https://www.youtube.com/watch?v=p87mkrQc_rA

Tags

Advertisement