Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • गंभीर बीमारी के चलते सलमान खान की अभिनेत्री स्नेहा उलाल ने छोड़ा फिल्मी पर्दा

गंभीर बीमारी के चलते सलमान खान की अभिनेत्री स्नेहा उलाल ने छोड़ा फिल्मी पर्दा

स्नेहा उलाल से जब ये सवाल किया गया कि आखिर उन्होंने फिल्मों से दूरी क्यों बना ली तब उन्होंने इस बात का खुलासा किया. स्नेहा ने बताया, वो 'ऑटो इम्यून डिसऑर्डर' बीमारी से जूंझ रही हैं. यह ब्लड से जुड़ी बीमारी है, जिसकी वजह से मेरा इम्यून सिस्टम खराब हो गया था.

Advertisement
Salman khan film lucky heroin Sneha Ullal
  • December 18, 2017 10:31 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: सलमान खान ने कई नए चेहरों को बॉलीवुड में जगह दिलाई. जैकलीन फर्नांडिस से लेकर स्नेहा उलाल को इंडस्ट्री में लाने वाले सलमान ही हैं. उनका हाथ जिस पर भी पड़ा उसकी नईया पार हो गई. साल 2005 में आई फिल्म ‘लकी’ तो आपको याद ही होगी. इस फिल्म में सलमान ने एक्ट्रेस स्नेहा उलाल को मौका दिया था जिसकी शक्ल ऐश्वर्या राय से काफी मेल खाती है. आप सोच रहे होंगा पिछले कुछ सालों से ये अभिनेत्री आखिर नजर क्यों नहीं आ रही हैं. तो हम बता दें दरअसल स्नेहा एक गंभीर बीमारी से जूंझ रही हैं और इन दिनों अपनी सेहत पर पूरा ध्यान दे रही हैं.

स्नेहा से जब ये सवाल किया गया कि आखिर उन्होंने फिल्मों से दूरी क्यों बना ली तब उन्होंने इस बात का खुलासा किया. स्नेहा ने बताया, वो ‘ऑटो इम्यून डिसऑर्डर’ बीमारी से जूंझ रही हैं. यह ब्लड से जुड़ी बीमारी है, जिसकी वजह से मेरा इम्यून सिस्टम खराब हो गया था. इस बीमारी के चलते मेरी बॉडी काफी कमजोर हो गई थी. मैं अपने पैरों पर 30-40 मिनट से ज्यादा खड़ी तक नहीं हो पा रही थी. इस बीमारी के बावजूद मैं फिल्मों की शूटिंग कर रही थी, इसलिए स्थिति और खराब हो गई. उसके बाद मैं चलने-फिरने, डांस करने और लगातार शूटिंग करने की स्थिति में नहीं रही.

sneha ullal

स्नेहा उलाल

इसके साथ ही स्नेहा ने बताया, ‘शारीरिक रूप से भले ही मैं कमजोर हो गई थी, लेकिन मानसिक रूप से मैं पूरी तरह से मजबूत हूं. मुंबई और साउथ के मेरे सभी दोस्त मेरा मनोबल बढ़ाते रहते हैं. दवाइयों के साथ-साथ मैं खुद को मजबूत करने के लिए अपने फिटनेस पर भी ध्यान दे रही हूं’

आपको बता दें कि स्नेहा ने फिल्म ‘लकी’ से ही बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने तलुगू, कन्नड़ और बंगला फिल्मों में काम किया. हालांकि बीमारी के चलते उन्होंने फिलहाल अपने करियर से ब्रेक ले लिया है लेकिन हमे पूरी उम्मीद है कि वो स्वस्थ होने के बाद एक बार फिर से फिल्मों में दस्तक देंगी.

बिग बॉस 11: मौनी रॉय के दिए टास्क में हिना खान बोलीं- इस शो की विनर मैं हूं, इन सबको निकाल कर जाऊंगी

अय्यारी में कुछ इस अंदाज में नजर आएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज वाजपेयी

 

 

Tags

Advertisement