नई दिल्ली : सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ लोगों के दिलों में जगह बनाने की कोशिश अभी तक कर रहा है। बिग बॉस के साथ-साथ कंटेस्टेंट भी अलग-अलग तरकीबों से दूसरे घरवालों को मात देने की कोशिश करते हैं लेकिन जैसे ही कंटेस्टेंट वीकेंड के वॉर में पहुंचते हैं, उनके सुर बदल जाते हैं। सलमान खान घरवालों को सही-गलत पर खूब डांटते हैं।
इस शुक्रवार के घर में भाईजान ने फिर धमाल मचाया है। इस दौरान उन्होंने रजत दलाल को भी आईना दिखाया। हाल ही में ‘बिग बॉस 18’ के शुक्रवार के वॉर का नया प्रोमो आया। जहां सलमान खान ने रजत दलाल को सही-गलत का पाठ पढ़ाया। इस दौरान घर के बाहर लोगों के रजत दलाल को लेकर क्या रिएक्शन हैं। ये मैसेज पढ़कर सुनाए गए। दरअसल, प्रोमो में देखा गया कि बिग बॉस ईशा सिंह और विवियन डीसेना को कॉफी के बहाने कन्फेशन रूम में बुलाते हैं। इस दौरान रजत दलाल की बातें सुनने को मिलती हैं।
प्रोमो में सलमान खान कहते नजर आ रहे हैं: “रजत, आपकी हेडलाइन्स बहुत सही हैं लेकिन उनमें जो बात है वो ये है कि…” इस दौरान रजत दलाल को बाहर से कमेंट दिखाए गए। कमेंट में लिखा था- रजत बाउंसर और बॉडीगार्ड, जिस लड़की को कल बेइज्जत कर रहा था, आज वो उसका रक्षक बन गया है। ये सुनने के बाद सलमान खान कहते हैं, “रजत, इस घर में तुम्हारा कोई नहीं है। सभी कन्फ्यूज है कि असली रजत कौन है।”
यह भी पढ़ें :-
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…