नई दिल्ली : बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी सुरक्षा को लेकर बात की. अभिनेता ने कहा कि वो दुबई में बहुत ज्यादा सुरक्षित महसूस करते हैं. सलमान के इस बयान पर अब कंगना रनौत ने रिएक्ट किया है. चलिए जानते हैं कि धाकड़ गर्ल ने ऐसा क्या कहा ?
भाईजान सलमान खान पर कुछ दिनों से जान का खतरा बना हुआ है. सलमान को लॉरेंस बिश्नोई के गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिली हैं. इन धमकियों के बाद दबंग खान की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. हालांकि, अपने एक हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान सलमान ने खुद को मिल रही धमकियों के बारे में मीडिया को बताया है. सलमान ने कहा कि भारत में थोड़ी सी परेशानी है. सलमान बयान पर बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अभिनेत्री कंगना रनौत ने बताया कि हम एक्टर्स हैं. सलमान खान को तो केंद्र सरकार की तरफ से हाई सिक्योरिटी मिल रही है. यहां तक कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से भी फुल सिक्योरिटी दी जा रही है. इसमें डरने की कोई बात नहीं है. बॉलीवुड क्वीन ने कहा- जब मुझे धमकी दी गई थी, तब मुझे भी सरकार की तरफ से पूरी सिक्योरिटी दी जा रही थी. हमारा देश आज सुरक्षित हाथों में है. हमें किसी चीज से डरना नहीं चाहिए।
सलमान खान ने हाल में दिए इंटरव्यू के दौरान मिल रही जान से मारने की धमकियों और सुरक्षा पर बात की. सलमान ने कहा- मैं हर जगह कड़ी सुरक्षा के साथ जा रहा हूं. दुबई में हूं, तो किसी चीज की जरूरत नहीं है. यहां पर मैं पूरी तरह से सुरक्षित हूँ. लेकिन भारत में अंदर थोड़ा सी परेशानी है।
सलमान ने आगे बताया- मेरा तो यही मानना है कि जो होना होता है, वो होकर ही रहता है,चाहे आप अपनी तरफ से कुछ भी कर लें. मुझे भगवान पर पूरी तरह से भरोसा है. लेकिन इसका ये मतलब यह भी बिल्कुल नहीं है कि मैं लापरवाह होकर बाहर कहीं भी घूमने निकल जाऊं. अब मेरे आसपास हर समय बहुत सारे शेरा रहते हैं. मैं आज कल खुद इनसे डरा हुआ रहता हूं.
बॉलीवुड के भाईजान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुंबई पुलिस की तरफ से अभिनेता को Y कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है. महाराष्ट्र सरकार की ओर से भी सलमान को कड़ी सुरक्षा मिली है. सलमान अब कड़ी सुरक्षा, बुलेट फ्रुफ कार और कई सारे बॉडीगार्ड्स के साथ बाहर जाते हैं. अपनी सुरक्षा को लेकर भाईजान खुद भी पूरी तरह से सावधान हैं.
Mann ki Baat 100 : ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के विकास पर की ख़ास बात
टीम इंडिया की जीत में स्मृति मंधाना और ऋचा घोष की विस्फोटक बल्लेबाजी ने महत्वपूर्ण…
स्पीकर बिरला ने एक सख्त निर्देश जारी किया है, इसके तहत अब कोई भी सांसद…
नई दिल्ली : नया साल हर किसी के लिए एक नई उम्मीद लेकर आता है।…
अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए राहुल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा…
महाकुंभ से पहले संगम के नाविकों के लिए योगी सरकार की तरफ से अच्छी खबर…
रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2025 से पहले RCB पर बड़ा आरोप लगा दिया, जिसका वीडियो…