Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Fan Video: भारत स्टार सलमान खान की इस फैन ने पैरों से बनाया प्यारा सा स्केच, भाईजान ने वीडियो शेयर कर लिखी ये बात

Salman Khan Fan Video: भारत स्टार सलमान खान की इस फैन ने पैरों से बनाया प्यारा सा स्केच, भाईजान ने वीडियो शेयर कर लिखी ये बात

Salman Khan Fan Video: भारत की अपार सफलता के बाद अब सलमान खान जल्द दबंग के सीक्वल दबंग 3 में नजर आने वाले हैं. इन दिनों वो फिल्म की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं. इसी बीच सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फैन की बेहद ही प्यारी सी वीडियो शेयर की है. वीडियो में सलमान की फैन अपने पैरों से उनका एक बेहद सुंदर स्केच बनाती हुई नजर आ रही हैं. दरअसल, सलमान की ये फैन दिव्यांग हैं और अपने लिखने-पढ़ने के लिए अपने पैरों का इस्तेमाल करती है. साथ ही सलमान खान ने वीडियो शेयर करते हुए अपनी इस प्यारी सी फैन का अपना ढेर सारा और प्रार्थनाएं भेजी हैं.

Advertisement
Salman-Khan-Fan-Video
  • July 17, 2019 8:47 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इस साल जून में ईद पर रिलीज हुई भारत की अपार सफलता के बाद अब सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. वहीं अक्सर अपने सभी फैंस के साथ अपनी हर पल को शेयर करने वाले सलमान खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद ही प्यारा सा वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सलमान खान की एक प्यारी फैन अपने पैरों का सहारा लेकर सलमान खान का प्यारा सा स्केच बनाती हुई नजर आ रही हैं. साथ ही पीछे बैकग्राउंड में सलमान खान के एक गाने की आवाज भी सुनाई दे रही है.

इस वीडियो को खास बात यह है कि ये वीडियो में सलमान की जो फैन उनका स्केच बना रही है वो दिव्यांग हैं और अपने हर काम के लिए उसे अपने पैरों का सहारा लेना पड़ता है. इसके साथ ही सलमान खान ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि भगवान का आशीर्वाद … प्यार को नहीं पा सकता लेकिन प्रार्थना और बहुत सारा प्यार.

https://www.instagram.com/p/Bz_Z9lQFOWR/

https://youtu.be/Fz9JYzNJES0

सलमान खान अक्सर ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना पसंद करते हैं. वो इसके साथ ही वो अपना ऐसा कोई खास पल नहीं होता जिसे वो अपने फैंस के साथ शेयर नहीं करते. इसके साथ ही ये बात हर कोई जानता है कि सलमान खान एक ऐसे स्टार में से हैं जो कि अपने फैंस से बातचीत किए बिना रह नहीं पाते. इसके अलावा जब भी सलमान खान अपने फैंस के साथ बातचीत करते हैं तो हमेशा उनके सपोर्ट में खड़े रहते हैं और यह बात भी हर कोई अच्छी तरह से जानता है कि उनके फैंस से कोई गलत व्यवहार करें तो वह उसे छोड़ते नहीं है.

https://www.instagram.com/p/Bz5bVXOlBrE/

https://www.instagram.com/p/Bz3XPhtl7An/

https://www.instagram.com/p/BztSlvyFWLx/

भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान अक्सर फैंस के प्रति अपना प्यार सोशल मीडिया पर दर्शाते रहते हैं. साथ ही अगर सलमान खान के काम की बात की जाए तो, सलमान खान इस समय दंबग 3 की शूटिंग में काफी व्यस्त चल रहे हैं. इसके अलावा वह जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाल्लाह में भी नजर आने वाले हैं. इसके साथ ही खबरों के अनुसार सलमान खान किक 2 में भी नजर आएंगे और साथ ही टीवी पर 2 रियलिटी शो बिग बॉस 13 और नच बलिए में नजर आने वाले हैं.

https://www.instagram.com/p/BzNpcoUlZJg/

https://www.instagram.com/p/BzBgL9plaUw/

https://www.instagram.com/p/By-hdBmlDsP/

https://www.instagram.com/p/BynW8uGlJJQ/

Prabhas Shraddha Kapoor Movie Saaho Release Date Change: श्रद्धा कपूर और प्रभास स्टारर फिल्म साहो 15 अगस्त को नहीं बल्कि इस दिन होगी रिलीज

Abhishek Bachchan Aishwarya Rai Aaradhya Airport Photo: बेटी आराध्या के साथ नजर आए अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय, देखें खूबसूरत फोटो

Tags

Advertisement