खान परिवार में ऐसे शुरू हुई गणेश चतुर्थी मनाने की परंपरा, सलमान ने बताई वजह

मुंबई: हर साल देश में गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े धूम-धाम से मनाया जा रहा है। ऐ़से में हर घर में जोर-शोर से बप्पा का स्वागत होता है। आम इंसान से लेकर फिल्मी सितारों के घर गणपति मोरया के नारे लगाए जाते हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में यूं तो हर घर से गणपति को लाया जाता है लेकिन सलमान खान के गणपति बप्पा का स्वागत बेहद अलग अंदाज में किया जाता है।

खान परिवार में कैसे शुरू हुई ये परंपरा ?

खान परिवार में ये हर साल देखने को मिलता है। आईए आपको बताते हैं इसकी शुरुआत खान परिवार में कब और कैसे हुई। इतना ही नहीं सलमान खान को इस दौरान कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ा था। पहले आपको बताते हैं कि खान परिवार में गणेश चतुर्थी के त्योहार की शुरुआत कैसे हुई थी। खान परिवार में लाने की शुरुआत सलमान की लाडली बहन अर्पिता ने की थी, जिसके बाद ये फैसला किया गया कि पूरा परिवार गणेश चतुर्थी के मौके पर एक साथ मिलकर पूजा करेगा।

लगभग 19 सालों से खान परिवार गणेश चतुर्थी और गणेश विसर्जन करता आ रहा है। साल 2017 से सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में बप्पा का स्वागत न कर बहन अर्पिता खान के घर गणपति पूजा की जाती है।कहा जाता है कि साल 2017 के दौरान सलमान खान गणेश महोत्सव के चलते अपनी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान विदेश में थे।

अर्पिता है वजह

ऐसे में अर्पिता ने फैसला किया था कि वो अपने घर पर गणेशजी की स्थापना करेंगी। उन दिनों अर्पिता ने नया घर भी लिया था, जिसके बाद से अब तक अर्पिता अपने ही घर में बप्पा का स्वागत करती है। सलमान खान ने एक इंटरव्यू खुद बताया था कि, “हमारे घर में गणपति की स्थापना कई सालों से होती आ रही है और यह मेरी बहन अर्पिता के कारण हुआ है। मेरी भी भगवान गणेश में बहुत आस्था है। पिछले कई सालों मे मुझ पर बड़ी-बड़ी मुसीबतें आई, लेकिन गणपति बप्पा ने मुझे आराम से इनसे बाहर निकाल दिया।

गणेश महोत्सव के दौरान सलमान खान, सोहेल खान, अरबाज खान सेमत उनके माता-पिता सभी बप्पा की सेवा करते हुए नजर आते हैं। अर्पिता अपने घर करीब डेढ़ दिन तक बप्पा को विराजती है जिसके बाद ढोल नगाड़ों के साथ उन्हें अंतिम विदाई देती है। इन सालों में बेहद कम ही ऐसा हुआ है जिसमे सलमान खान शामिल न हुए हो लेकिन एक्टर ज्यादातर इस मौके को परिवार के साथ मनाया करते हैं।

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Tags

Ganesh ChaturthiSalman Khansalman khan aarti ganesh pujasalman khan and sonu sood celebrate ganesh chaturthisalman khan celebrate ganesh chaturthisalman khan celebrates ganesh chaturthisalman khan celebrates ganesh chaturthi 2019salman khan celebrates ganesh chaturthi with familysalman khan celebrating ganesh chaturthisalman khan familysalman khan family ganpati celebrationsalman khan ganesh festivalsalman khan ganesh pujasalman khan ganpati
विज्ञापन