नई दिल्लीः सलमान खान फिल्म के अलावा फिल्म प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़े हैं। इसके लिए उन्होंने वर्ष 2011 में सलमान खान फिल्म्स के नाम से एक प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था। जिसके नाम पर कास्टिंग का फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। अब एक्टर के प्रोडक्शन हाउस ने एक आधिकारिक स्टेटमेंट जारी कर दिया है।
सलमान खान की तरफ से उनके प्रोडक्शन हाउस ने बयान साझा करते हुए कैप्शन में लिखा आधिकारिक सूचना। वहीं, पोस्ट में लिखा, ये साफ़ करना है कि न तो सलमान खान और न ही उनकी फिल्म्स किसी फिल्म के लिए कास्टिंग कर रही हैं। हमने अपनी आने वाली किसी भी फिल्म के लिए किसी भी कास्टिंग एजेंट को कार्य पर नहीं रखा है। कास्टिंग को लेकर आए किसी बी ईमेल या मैसेज पर यकीन न करें, प्लीज।
बता दें फ्रॉड करने वालों को चेतावनी देते हुए प्रोडक्शन हाउस ने कहा, अगर कोई भी पार्टी किसी भी अनधिकृत तरह से मिस्टर खान या एसकेएफ के नाम का गलत उपयोग करते हुए पाई गई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अभिनेता फिल्म्स के बैनर तले अब तक कई फिल्में बन चुकी है। प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म चिल्लर पार्टी थी, जिसे नितेश तिवारी द्वारा डायरेक्ट किया गया था. बता दें हाल ही में रिलीज हुई फिल्म फर्रे भी एसकेएफ ने बनाई थी। इस फिल्म के साथ सलमान खान की भांजी अलिजेह अग्निहोत्री ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया था।
कांग्रेस नेता पर केस दर्ज कराने के बाद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते…
संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई हाथापाई को लेकर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी ने…
पुलिस ने बताया कि आरोपी पति इंटरनेट के जरिए अजनबियों को बुलाता और अपनी पत्नी…
भिंड जिले के गोरमी के कृपे का पुरा गांव के लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन…
रूस ने कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी के खिलाफ mRNA वैक्सीन विकसित करके एक बड़ा कदम…
इंखबार की टीम नोएडा से सटे दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में चुनावी माहौल…