Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान ने 8 बार किया वन-नाइट स्टैंड, सोमी अली ने बताया बॉलीवुड का दाऊद कौन?

सलमान खान ने 8 बार किया वन-नाइट स्टैंड, सोमी अली ने बताया बॉलीवुड का दाऊद कौन?

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोमी अली ने हाल ही में अपने फैंस के साथ रेडिट पर एक ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन में अपनी निजी जिंदगी और सलमान खान के साथ अपने रिश्ते को लेकर कई खुलासे किए। सोमी ने बताया कि 1990 के दशक में सलमान के कई वन-नाइट स्टैंड और उनके साथ होने वाले दुर्व्यवहार […]

Advertisement
Somy Ali, Bollywood, Entertainment, Salman Khan, Bollywood, aishwarya
  • November 5, 2024 7:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोमी अली ने हाल ही में अपने फैंस के साथ रेडिट पर एक ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन में अपनी निजी जिंदगी और सलमान खान के साथ अपने रिश्ते को लेकर कई खुलासे किए। सोमी ने बताया कि 1990 के दशक में सलमान के कई वन-नाइट स्टैंड और उनके साथ होने वाले दुर्व्यवहार के कारण उन्होंने बॉलीवुड छोड़ने का फैसला किया था।

आस्क मी एनीथिंग सेशन में एक यूजर के सवाल पर उन्होंने कहा, “मैं सलमान के सिर्फ एक नहीं, बल्कि आठ वन-नाइट स्टैंड से थक चुकी थी। आगे उन्होंने कहा रोजाना मेरे साथ शारीरिक और मौखिक रूप से दुर्व्यवहार होता था. वहीं जब मेरा बॉयफ्रेंड एक नई लड़की लेकर आया तो मैंने इंडस्ट्री छोड़ दी और अपनी पढ़ाई पूरी की।

सीरियल किलर के साथ की तुलना

सोमी ने आगे बताया कि वह सलमान के कारण एक्टिंग में करियर बनाने के लिए बॉलीवुड में आई थीं। उन्होंने कहा, मैं वहां एक्टिंग करने नहीं गई थी, बल्कि अपने क्रश सलमान के कारण गई थी। सलमान के व्यवहार की तुलना करते हुए सोमी ने कहा कि टेड बंडी का व्यवहार सलमान से बेहतर था। बता दें टेड बंडी अमेरिका एक सीरियल किलर था.

Somy Ali, Salman Khan, One Night Stand

बॉलीवुड का दाऊद कौन?

सोमी ने सेशन में सुशांत सिंह राजपूत और जिया खान के मामलों पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने सुशांत की मौत को हत्या बताया और जिया खान के मामले में भी सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी मौत पर अब तक सही तरीके से जांच नहीं हुई है। उन्होंने दावा किया कि जिया खान प्रेग्नेंट थीं और सूरज पंचोली ने इस बारे में सलाह के लिए सलमान से संपर्क किया था। वहीं बिश्नोई गैंग से सलमान को मिली धमकी पर बात करते हुए सोमी ने लॉरेंस बिश्नोई को ‘बॉलीवुड का दाऊद और छोटा शकील’ करार दिया।

क्या होता है वन नाइट स्टैंड

वन नाइट स्टैंड का मतलब है किसी व्यक्ति के साथ एक रात के लिए शारीरिक संबंध बनाना, जिसमें आमतौर पर कोई भावनात्मक जुड़ाव या लंबे समय तक चलने वाला रिश्ता शामिल नहीं होता। यह एक अस्थायी और अनौपचारिक संबंध होता है, जहां दोनों व्यक्ति अपनी मर्जी से एक रात के लिए साथ आते हैं और फिर अपने-अपने रास्ते चले जाते हैं।

ये भी पढ़ें: धमकी के बाद भी सलमान खान को नहीं कोई डर, कर रहे सिकंदर की शूटिंग

Advertisement