मुंबई: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहते है। जहां फैंस उनकी आने वाली फिल्मों का इंतजार कर रहे थे, वहीं अब खबरे आ रही हैं कि सलमान खान को डेंगू हो गया है। जिसके चलते सलमान खान की सारी शूटिंग रुक गई है। शो की शूटिंग रुकी […]
मुंबई: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहते है। जहां फैंस उनकी आने वाली फिल्मों का इंतजार कर रहे थे, वहीं अब खबरे आ रही हैं कि सलमान खान को डेंगू हो गया है। जिसके चलते सलमान खान की सारी शूटिंग रुक गई है।
सलमान खान अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की भी शूटिंग में व्यस्त थे। लेकिन अचानक से तबीयत खराब होने की वजह से फिलहाल उन्होंने सारे शूट्स कैंसिल कर दिए हैं। ये फिल्म पहले इसी साल दिसंबर महीने में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हालांकि अब इसे टाल दिया गया है और अब ये साल 2023 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।अब सलमान खान बैक टू वर्क कब दिखेंगे ये तो उनकी सेहत के ऊपर है। फैंस अपने पसंदीदा स्टार को जल्द से जल्द स्क्रीन पर देखना चाहते हैं।
ये खबर तो पहले ही सामने आ चुकी थी कि सलमान खान इस बार बिग बॉस 16 का वीकेंड का वार शूट नहीं करने वाले हैं। इस बार उनकी जगह करण जौहर शो में नजर आने वाले हैं। इसके पीछे का कारण सलमान खान को डेंगू को बताया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ करण जौहर के पास अनुभव भी है, वो साल 2021 में बिग बॉस ओटीटी होस्ट करते हुए दिखे थे। हालांकि तब भी सोशल मीडिया पर करण को उनके स्टाइल के चलते ट्रोल किया गया था और कहा गया कि ओटीटी होस्ट भी सलमान खान से कराना चाहिए था। वहीं फैंस अब शो के एपिसोड में सलमान खान को न देखने के कारण निराश हैं।
इस ‘निर्भया’ की कहानी सुन सहम उठेंगे.. भाई के जन्मदिन पर घर से निकलीं और बोरे में मिलीं
PM Modi in Uttarakhand: आज उत्तराखंड दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, केदारनाथ रोपवे की रखेंगे आधारशिला