मुंबई : इन दिनों बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान काफी मुसीबत में दिखाई दे रहे हैं। जहां बीते 5 जून को उन्हें और उनके पिता सलीम खान को किसी अज्ञात द्वारा धमकी भरा पत्र भेजा गया था। इस मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है जिस बीच अभिनेता का भी बयान सामने आ गया है। खबरों के मुताबिक सलमान खान को धमकी भरे लेटर पर मुंबई पुलिस ने अब स्वीपर को पूछताछ के लिए बुलाया है। साथ ही पुलिस कई और लोगों से भी पूछताछ करने में जुटी हैं।
पुलिस के अनुसार, सलमान खान के पिता सलीम खान को एक बेंच पर पत्र मिला, जहां वह रोजाना जॉगिंग के बाद बैठा करते थे। लेटर में जीबी और एलबी का जिक्र था। अंदाजा लगाया जा रहा है कि जीबी का मतलब गोल्डी बरार हो सकता है, और बाद वाला लॉरेंस बिश्नोई के संदर्भ की तरह लगता है, जो अभी स्पेशल सेल की हिरासत में है।
जानकारी के अनुसार इस पत्र से पुलिस को एक बड़ा सुराग भी हाथ लगा है। जहां बताया जा रहा है कि धमकी वाले लेटर में G B L B लिखा हुआ था जिसका अर्थ गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई से निकाला जा रहा है। फिलहाल पुलिस बांद्रा बैंडस्टैंड के पास के एरिया के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगी हुई है। हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस को कुछ ठोस हाथ नहीं लगा है। बहरहाल महाराष्ट्र पुलिस इस समय दोनों गैंग मेंबर्स की डिटेल्स का भी पता लगा रही है।
जब धमकी भरे खत को लेकर सलमान खान से पूछा गया कि क्या उन्हें किसी पर शक है? तो उन्होंने बताया कि उन्हें किसी पर शक होने की कोई वजह नहीं है। इसके अलावा जब अभिनेता से लॉरेंस बिश्नोई या गोल्डी बरार से जुड़ा सवाल किया तो उन्होंने इसके जावाब में कहा, वह लॉरेंस बिश्नोई को उतना ही जानते हैं जितना कि बाकी लोग. उन्होंने आगे कहा कि वह गोल्डी बरार को जानते ही नहीं हैं।
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…