नई दिल्ली. अभिनेता सलमान खान ने अबू धाबी में बहन अर्पिता के बेटे और अपने भांजे आहिल का दूसरा बर्थडे मनाया. ये पार्टी बेहद धूमधाम के साथ की गई और जमकर नाच गाना भी हुआ जिसमें कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए. अर्पिता और उनके पति आयूष शर्मा ने सलमान के बिजी शिड्यूल को ध्यान में रखते हुए इस पार्टी का आयोजन अबू धाबी में किया था. दरअसल सलमान इन दिनों रेस-3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस आलीशान पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
इन सभी वीडियो में सलमान खान और बॉबी दोओल का डांस खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इसके अलावा पार्टी में अर्पिता खान और जैकलीन ‘किक‘ के गाने पर डांस कर रहे हैं. अर्पिता सलमान के स्टेप को कापी करते हुए जैकलीन की ड्रेस को अपने मुंह में पकड़कर उनके पीछे चल रही हैं. बता दें कि अहिल की इस बर्थडे पार्टी में उनके दादा और दादी भी शामिल हुए. खबर है कि इस पार्टी का सारा इंतजाम सलमान ने ही किया था. इससे पहले आहिल का पहला जन्मदिन मालदीप में मनाया गया था.
गौरतलब है कि अर्पिता के पति आयूष पिछले कुछ समय से अपनी पहली फिल्म लवरात्री की तैयारी में जुटे हुए हैं. ये फिल्म गुजरात की पृष्ठभूमि पर आधारित है और आयूष इसमें गुजराती लड़के के किरदार में हैं जिसके लिए वे गुजराती संस्कृति को समझने में जुटे हुए हैं. इस फिल्म को लेकर सलमान भी कई ट्वीट करते रहा हैं.
सलमान खान की फिल्म भारत की स्क्रिप्टिंग पूरी, डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने किया एेलान
कैल्वरी टेंपल चर्च एशिया के सबसे बड़े चर्चों में से एक है, जिसके सदस्यों की…
पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी…
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…