Salman Khan Dance With Me नई दिल्ली, Salman Khan Dance With Me सलमान खान एक बार फिर अपने फैंस के लिए नए गाने का तोहफा लेकर आ रहे हैं. भाईजान का ‘डांस विथ मी’ उनके फैंस को फिर एक्ससाइटेड करने और उनके गाने के जूनून को एक स्तर और ऊपर लेकर जाने आ रहे है. […]
नई दिल्ली, Salman Khan Dance With Me सलमान खान एक बार फिर अपने फैंस के लिए नए गाने का तोहफा लेकर आ रहे हैं. भाईजान का ‘डांस विथ मी’ उनके फैंस को फिर एक्ससाइटेड करने और उनके गाने के जूनून को एक स्तर और ऊपर लेकर जाने आ रहे है.
गाना डांस विथ में का टीज़र रिलीज़ किया जा चूका है जिसमें सलमान हमेशा की तरह काफी स्टाइलिश नज़र आ रहे हैं. उन्होंने अपना भाईजान अंदाज़ दिखते हुए गाने के टीज़र से ही सभी फैंस को ज़ोरदार तोहफा दे दिया है की इसे देख सोशल मीडिया पर एक्ससाइटमेंट हाई होती नज़र आ रही है. सलमान ने अपने इंस्टाग्राम से अचानक सांग के रिलीज़ होने की भी घोसना कर सभी को हैरान कर दिया है. ये सांग 29 जनवरी को रिलीज़ किया जाएगा.
गाने को मशहूर संगीतकार साजिद वाजिद की जोड़ी ने बनाया है. डांस विथ मी एक एलेक्ट्रिफाइंग डांस नंबर है. संगीतकार की ये जोड़ी हमेशा ही नए गाने लेकर आती है जो काफी हिट होते हैं. अब देखना ये है की लोग इस गाने को कितना पसंद करेंगे.
अदाकारी के अलावा अपनी आवाज़ से भी सलमान खान लोगो का दिल जीतते आए हैं. इससे पहले जितने गाने उन्होंने गाए हैं वह सभी उनके फैंस द्वारा काफी पसंद किये गए हैं. उसी तरह सांग के इस टीज़र को भी बेहद प्यार मिल रहा है जिसे देख सभी फैंस अब गाने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर