Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Dabbang 3 Shooting Photo: सोनाक्षी सिन्हा के बाद दबंग 3 से सलमान खान का लुक आया सामने, देखें चुलबुल पांडे का कूल अंदाज

Salman Khan Dabbang 3 Shooting Photo: सोनाक्षी सिन्हा के बाद दबंग 3 से सलमान खान का लुक आया सामने, देखें चुलबुल पांडे का कूल अंदाज

Salman Khan Dabbang 3 Shooting Photo: सलमान खान की फिल्म दबंग 3 से लेटेस्ट फोटो शेयर हुई है. दबंग 3 से सलमान खान का फर्स्ट लुक सामने आया है. आज ही सोनाक्षी सिन्हा का दबंग सीक्वल की इस फिल्म से फर्स्ट लुक सामने आया था.

Advertisement
Salman Khan Dabbang 3 Shooting Photo
  • April 4, 2019 8:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर सलमान खान ने अपनी मोस्ट अवेटिड फिल्म दबंग 3 की शूटिंग शुरू कर दी है. सोनाक्षी सिन्हा के बाद सलमान खान ने दबंग 3 के सेट से फोटो शेयर की है. जिसे उन्होंने खुद ऑफिशियल हैंडल से शेयर किया है. इस फोटो में वह ब्लैक सेंडो और जींस में नजर आ रहे हैं. बता दें दबंग 3 से पहले सलमान खान दबंग टूर पर भी थे. उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस भी पहुंची थीं.

दबंग 3 से सोनाक्षी सिन्हा यानी रज्जो का बुधवार को फर्स्ट लुक सामने आया. जिसमें वह वही पुराने अंदाज में नजर आईं. सोनाक्षी सिन्हा के बाद सलमान खान ने दबंग 3 से अपना चुलबुल पांडे के किरदार वाली फोटो शेयर की. फोटो में वह नॉर्मल लुक में नजर आ रहे हैं. उनके साथ फिल्म टीम के और साथी भी दिखाए दे रहे हैं. कुछ ही मिनटों में सलमान खान के इस लुक को लाखों यूजर ने लाइक किया.

https://www.instagram.com/p/Bv1fY_plUXH/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=1jmasibliqf2n&fbclid=IwAR3sbxzdZA2-Sv8xULZv539oZ6swAh__M7FiViLw0jnGgAwNCx1UTR94WgY

दबंग 3 फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं और प्रोड्यूसर अरबाज खान हैं. फिल्म में एक बार फिर सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा पति पत्नी के किरदार में नजर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म दबंग 3 शूटिंग मध्य प्रदेश के महेश्रर में शुरू की गई है. ये प्रोजेक्ट सलमान खान और प्रभुदेवा दोनों के लिए बेहद खास है. फिल्म में दोनों करीब 10 साल बाद साथ में काम कर रहे हैं.

प्रभुदेव और सलमान खान ने फिल्म वॉन्टेड में साथ में काम किया था. यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. प्रभुदेव का नाम जुड़ने से इस फिल्म के लिए फैंस की बेकरारी और बढ़ गई है. खबरें हैं कि दबंग 3 दिसबंर तक रिलीज की जाएगी. खैर अभी तक औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है.

गौरतलब है कि सलमान खान की फिल्म दबंग 3 की शूटिंग के बाद हंगामा भी खड़ा हो चुका है. महेश्वर में चल रही दबंग 3 की शूटिंग से जुड़ी एक फोटो वीडियो वायरल हो रही थी जिसमें शिवलिंग को तखत से ढका गया था. इस फोटो के बाद बीजेपी समेत कई दल हमलावर हो गए और इस बारे में सलमान खान को सफाई तक देनी पड़ी.

Salman Khan Dabbang 3 Controversy: दबंग 3 की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने महेश्वर में शिवलिंग का किया अपमान, भाजपा हुई हमलावर

Tags

Advertisement