Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Dabbang 3 Controversy: दबंग 3 की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने महेश्वर में शिवलिंग का किया अपमान, भाजपा हुई हमलावर

Salman Khan Dabbang 3 Controversy: दबंग 3 की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने महेश्वर में शिवलिंग का किया अपमान, भाजपा हुई हमलावर

Salman Khan Dabbang 3 Controversy: इन दिनों सलमान खान की फिल्म दबंग 3 की शूटिंग मध्यप्रदेश के खरगोन के धार्मिक स्थल महेश्वर में चल रही है. वहीं शूटिंग के दौरान महेश्वर में शिवलिंग को एक तख्त से ढ़कने को लेकर भाजपा सलमान खान पर हमलावर बनी हुई है, जिसके बाद सलमान खान ने अपनी सफाई दी है.

Advertisement
  • April 4, 2019 4:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इल दिनों सलमान खान अपनी अगली फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. सलमान खान की दबंग 3 की शूटिंग मध्यप्रदेश के महेश्वर में चल रही है. वहीं शूटिंग के दौरान महेश्वर के मंदिर में शिवलिंग से तखत हटाए जाने के बाद से भाजपा सलमान खान पर हमलावार हो गई है. भाजपा ने सलमान खान पर हमाला बोलते हुए कहा कि सलमान खान हिंदुओं की भावनाओं का अपमान कर रहे हैं. दरअसल, बीते बुद्धवार सोशल मीडिया पर पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें शिवलिंग को तखत से ढकता हुआ देखा जा सकता हैं. 

वहीं फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद के कुछ देर बाद ही तखत को शिललिंग से हटा लिया गया था, जिसके बाद सलमान खान को इस पूरे मामले पर अपनी सफाई देनी पड़ी थी. वहीं फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद के कुछ देर बाद ही तख्त को शिललिंग से हटा लिया गया था, जिसके बाद सलमान खान को इस पूरे मामले पर अपनी सफाई देनी पड़ी थी. लेकिन ये मामला ठंडा होता हुआ नहीं दिख रहा है. इस पूरे मामले पर भाजपा सरकार सलमान खान पर हमले पर हमले कर रही है.

वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ हितेश वाजपेयी ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए कहा कि खान साहब वन्दे-मातरम कहने पर जब आपका धर्म खतरे में आ जाता है तब आपने कैसे सोच लिया कि आप 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर-महेश्वर पहुंच कर शिवलिंग पर चारपाई बिछाकर उनके सर पर नाच सकते हैं.

https://www.instagram.com/p/BvwLtm7F2ZJ/

वहीं इस मामले पर सफाई देते हुए सलमान खान ने कहा था कि शिवलिंग की सुरक्षा के लिए तख्त रखने का कदम उठाया गया था. मैं खुद एक बड़ा शिव भगत हूं. अगर आप चाहते हैं मैं यहां शूटिंग न करूं तो बता दीजिए मैं तुरंत पैकअप करके यहां ले चला जाऊंगा. साथ ही आपको बता दें कि सलमान खान का इंदौर से बहुत पूराना नाता है. जी हां, सलमान खान इंदौर में ही पैदा हुए थे. 

https://www.instagram.com/p/BvtFMmAFLuF/

साथ ही सलमान खान ने बताया कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग के लिए कमलनाथ के आग्रह पर ही हमने महेश्वर को चुना है. मेरे दादा यहां के पुलिस अधिकारी रहे हैं, मैं यहां अपना घर समझकर आया हूं. मैं सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करता मगर महेश्वर का नाम हो इसलिए लगातार फोटो-वीडियो पोस्ट कर रहा हूं बाकी औऱ कुछ नहीं है.

https://www.instagram.com/p/BvrJYOFgkt4/

https://www.instagram.com/p/BveLSemF95v/

https://www.instagram.com/p/Bv07phMA5a3/

Sonakshi Sinha Dabaang 3 First Look: दबंग 3 शूटिंग शुरू करने से पहले चुलबुल पांडे सलमान खान की रज्जो सोनाक्षी सिन्हा ने दिखाया अपना सेक्सी फर्स्ट लुक

Salman Khan Dabangg 3 Video: मध्य प्रदेश में दबंग 3 स्टार सलमान खान को देख भीड़ बेकाबू, वीडियो वायरल

https://youtu.be/I88raL6Bgeg

Tags

Advertisement