Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Dabangg 3 Song Hud Hud First Look: दबंग 3 के गाने हुड हुड दबंग से सलमान खान ने शेयर किया अपना फर्स्ट लुक, चुलबुल पांडे का दिखा वही डैशिंग अंदाज

Salman Khan Dabangg 3 Song Hud Hud First Look: दबंग 3 के गाने हुड हुड दबंग से सलमान खान ने शेयर किया अपना फर्स्ट लुक, चुलबुल पांडे का दिखा वही डैशिंग अंदाज

Salman Khan Dabangg 3 Song Hud Hud First Look: सलमान खान से सोशल मीडिया पर दबंग 3 के टाइटल ट्रैक हुड हुड दबंग दबंग से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है. गाने की शूटिंग सलमान खान ने खत्म कर ली है.

Advertisement
Salman Khan Dabangg 3 Song Hud Hud First Look
  • April 5, 2019 12:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में मध्यप्रदेश में  नर्मदा नदी के किनारे सलमान खान फिल्म के टाइटल ट्रैक हुड हुड दबंग दबंग गाने की शूटिंग करते नजर आए थे. शूटिंग के दौरान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. सलमान खान ने अब इस गाने की शूटिंग खत्म कर ली है और उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी देते हुए गाने से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है. चुलबुल पांडे का इस गाने में भी वही पुराना अंदाज देखने को मिल रहा है. काला चश्मा और मूछ ताने सलमान खान बेहद हैंडसम लग रहे हैं. 

सलमान खान की दबंग दबंग 2 दर्शकों को काफी पसंद आई, फिल्म में पुलिस ऑफिसर के रोल में चुलबुल पांडे ससलमान खान को काफी पसंद किया गया. रज्जो सोनाक्षी सिन्हा के अंदाज ने भी हर  किसी का दिल जीत लिया. सुनने में आ रहा है कि सलमान खान इस फिल्म  से अपनी भांजी एलिजा अग्निहोत्री को भी लॉन्च करने जा रहे हैं. हालांकि इस खबर की फिलहाल कोई पुष्टि नहीं हुई है. सोनाक्षी सिन्हा ने भी गुरुवार को फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी. शूटिंग शुरू करने के साथ सोनाक्षी ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया. 

सलमान खान की फिल्म दबंग 3 के सेट से हाल ही में कई फोटो और वीडियो सामने आईं. इतना ही नहीं सलमान खान ने भी फिल्म से अपने कई लुक शेयर किए. फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा कर रहे हैं. हाल ही में सलमान खान और प्रभु देवा की भी एक फोटो सेट से सामने आई थी. 

दबंग 3 में सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा के साथ अरबाज खान भी नजर आएंगी. फिल्म में मुन्नी बदनाम की तरह आइटम नंबर भी देखने को मिलेगा लेकिन इस गाने में मलाइका अरोड़ा नजर नहीं आएंगी जैसा की पिछले दिनों खबरें आ रही थीं. 

दबंग 3 दिसंबर में रिलीज हो सकती है. फिल्म की फिलहाल कोई रिलीज डेट सामने नहीं आई है. सलमान खान ने हाल ही में फिल्म भारत की शूटिंग खत्म की है जिसमें वो कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही फिल्म ईद के मौके पर 5 जून को रिलीज होगी. इस फिल्म की रिलीज से पहले सलमान खान दबंग 3 की शूटिंग खत्म कर लेंगे. 

Salman khan Launch Niece Alizeh Agnihotri: भांजी एलिजा अग्निहोत्री को सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री में करेंगे लॉन्च, दबंग 3 में निभा सकती हैं अहम किरदार!

Salman Khan Dabbang 3 Shooting Photo: सोनाक्षी सिन्हा के बाद दबंग 3 से सलमान खान का लुक आया सामने, देखें चुलबुल पांडे का कूल अंदाज

 

Tags

Advertisement