Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Dabangg 3: सलमान खान की दबंग 3 में साउथ एक्टर सुदीप की एंट्री, फिल्म शेड्यूल का भी खुलासा

Salman Khan Dabangg 3: सलमान खान की दबंग 3 में साउथ एक्टर सुदीप की एंट्री, फिल्म शेड्यूल का भी खुलासा

Salman Khan Dabangg 3: सलमान खान की दबंग 3 की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है. फिल्म का पहले शेड्यूल की शूटिंग सलमान खान के जन्म स्थान मध्य प्रदेश के इंदौर में की जाएगी. वहीं फिल्म में सलमान खान के साथ दक्षिण के अभिनेता सुदीप विलन की भूमिका में नजर आने वाले हैं.

Advertisement
  • March 25, 2019 2:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड में दबंग कहे जाने वाले सलमान खान ने हाल ही में अली अब्बास ज़फर की फिल्म भारत की शूटिंग पूरी की है. वहीं इब सलमान खान दबंग 3 की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं. साथ ही कहा जा रहा है कि सोनाक्षी सिन्हा और सलमान पहले अप्रैल में वाई में शूट शुरू करेंगे. इसके अलाव शूटिंग का शेड्यूल के लिए पूरी टीम मध्य प्रदेश जाएगी. जहां फिल्म का कुछ हिस्से की शूटिंग की जाएगी. वहीं कुछ खबरों से पता चला है कि फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म में कुछ बदलाव किए हैं. ताकि पूरी फिल्म के कोई भी सीन को दोहराया न जाए और अपनी पिछली फिल्मों को एक क्रम में रखा जा सके.

साथ ही अरबाज खान ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरे और शूटिंग शुरू होने से पहले सब कुछ ठीक हो जाए. वहीं इस बार बिल्ली में सलमान खान के साथ दक्षिण के अभिनेता सुदीप के बीच में चूहे-बिल्ली का खेल देखने को मिलेगा. जी हां, इस बार फिल्म में दक्षिण के अभिनेता सुदीप विलन का किरदार निभाते नजर आएंगे.

https://www.instagram.com/p/BvBJLlqljGH/

इसके साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि सुदीप के पहले दबंग फिल्म के दो भागों में विलन की भूमिका निभाने वाले अभिनेताओं की तुलना में सुदीप ज्यादा स्क्रीन उपस्थिति दर्ज की जा सकती है. वहीं सलमान खान के बाद उन्हें फिल्म में दूसरी मुख्य भूमिका के रूप में देखा जाएगा.

https://www.instagram.com/p/BvJH-NRljav/

साथ ही बता दें कि इस बार फिल्म की कहानी कुछ अलग होगी. यहां तक कि गाने मुन्नी बदनाम और फेविकोल से जैसे गाने भी देखने को नहीं मिलेंगे. इस बार फिल्म के निर्माताओं ने आश्वासन दिया है कि दबंग 3 हम सभी के लिए एक बड़ा सरप्राइज लेकर आ रही है. खैर देखा जाए तो इन सभी बयानों ने फिल्म के लिए हमें और फैंस को उत्सुक कर दिया है और सब बेसब्री से क्रिसमस 2019 के जल्द ही आने का इंतजार कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/Bu-edzLluOc/

इसके अलावा बता दें कि फिल्म 3 की शूटिंगा का पहला शेड्यूल मध्यप्रदेश के इंदौर में शुरू होगा और इसमें खास बात ये है कि सलमान खान का जन्म भी इंदौर में ही हुआ था. साथ ही इंदौर से 100 किलों मीटर दूर फिल्म की शूटिंग की जाएगी. इस फिल्म को अरबाज खान और सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि फिल्म का निर्देशन प्रभूदेवा कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/Bt3MRKpFr1L/

https://www.instagram.com/p/BoOb3bYnMZS/

https://www.instagram.com/p/BnlEfJgH12q/

Salman Khan In Veteran Remake: संजय लीला भंसाली की इंशाल्लाह के बाद सलमान खान वेटेरन के रीमेक की शुरू करेंगे शूटिंग

Bharat Trailer Release Date: सलमान खान – कैटरीना कैफ की भारत का ट्रेलर 24 अप्रैल को होगा रिलीज, फिल्म इस दिन सिनेमाघरों के देगी दस्तक

Tags

Advertisement