Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Dabangg 3: इंदौर में दबंग 3 की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने अपनी सबसे छोटी फैन के साथ खिंचवाई फोटो, क्यूटनेस पर हो जाएंगे फिदा

Salman Khan Dabangg 3: इंदौर में दबंग 3 की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने अपनी सबसे छोटी फैन के साथ खिंचवाई फोटो, क्यूटनेस पर हो जाएंगे फिदा

Salman Khan Dabangg 3: कुछ हफ्ते पहले सलमान खान ने मध्य प्रदेश में अपनी आने वाली फिल्म दबंग 3 की शूटिंग शुरू की थी जो अब खत्म हो चुकी है. इसी दौरान सलमान के कुछ फैंन फोटो लेने के लिए सेट पर पहुंचे थे, जिसमें एक क्यूट सी छोटी बच्ची और उसकी मां भी शामिल थी. उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Advertisement
  • April 20, 2019 12:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अगर बॉलीवुड में ऐसा कोई स्टार है जिसे दुनिया भर में बड़े पैमाने पर फॉलो किया जाता है, तो वो कोई और नहीं बल्कि सलमान खान हैं. फिल्म दबंग 3 के स्टार सलमान खान बॉलीवुड में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले अभिनेताओं में से हैं. बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी सलमान खान के फैन हैं. हाल ही में सलमान खान ने मध्य प्रदेश में दबंग 3 की शूटिंग के शेड्यूल को पूरा कर लिया है, जहां सलमान अपने भाई अरबाज़ खान और निर्देशक प्रभुदेवा के साथ देखे गए थे. वहीं इंदौर में शूटिंग के दौरान कई बार फैंस सलमान खान से मिलने के लिए सेट पर जाते थे.

ज्यादा तो नहीं पर कुछ फैंस को सलमान खान से मिलने का मौका भी मिला, जिन्होंने उनके साथ फोटो खिंचवाने से पीछे नहीं हटे. ऐसी हाल ही में सलमान खान और एक छोटी बच्ची की क्यूट सी फोटो ऑनलाइन पर सामने आई है. ये फोटो तक की है जब दबंग 3 की शूटिंग के दौरान एक छोटी बच्ची की माँ सलमान से मिलने के लिए सेट पर पहुंची थी, जिसके बाद सलमान खान ने अपने फैन और उस छोटी बच्ची से मिले और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई.

https://www.instagram.com/p/Bwdi99tDKIa/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_script

इन फोटो में हम मां को छोटी बच्ची को पकड़े हुए देख सकते हैं, जबकि बच्ची सलमान खान को देख रही है. साथ ही फोटो में सलमान खान को जींस के साथ काली टी-शर्ट में कैजुअली कपड़े पहने देखा जा सकता है. तीनों की से फोटो काफी मनमोहक हैं. सलमान खान को भी बच्ची की तकफ देख कर मुस्कुराते हुए देखा जा सकता हैं. इस बीच सलमान खान और दबंग 3 की टीम मुंबई वापस आ गई है, जहाँ उन्होंने दबंग 3 के लिए दूसरा शेड्यूल शुरू कर दिया है.

https://www.instagram.com/p/BwHtwnaFgJK/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_script

साथ ही बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान के साथ साउथ के एक्टर सुदीप भी नजर आएंगे. वहीं रिपोर्ट्स हैं कि सुदीप फिल्म में विलन की भूमिका निभा रहे हैं. दबंग 3 में अरबाज़ खान माखन चंद पांडे और सोनाक्षी सिन्हा भी रज्जो की भूमिका में होंगी. प्रभुदेवा द्वारा निर्मित ये फिल्म साल के अंत तक किसी समय रिलीज होगी.

https://www.instagram.com/p/Bv3QHT6FQk5/

https://www.instagram.com/p/Bv1fY_plUXH/

https://www.instagram.com/p/Bvy54ziAyZR/

Ranbir Kapoor Alia bhatt Brahmastra: फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर के किरदार का हुआ खुलासा, पढ़कर रह जाएंगे हैरान

Salman Khan Bharat Motion Poster: भारत की जर्नी का धमाकेदार मोशन पोस्टर रिलीज, कई लुक में नजर आए सलमान खान

Tags

Advertisement