Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Dabangg 3: दबंग 3 का टाइटल ट्रैक होगा धुआंधार, 500 बैकग्राउंड डांसर के साथ मध्यप्रदेश के महेश्वर में हुड हुड दबंग दबंग करेंगे सलमान खान

Salman Khan Dabangg 3: दबंग 3 का टाइटल ट्रैक होगा धुआंधार, 500 बैकग्राउंड डांसर के साथ मध्यप्रदेश के महेश्वर में हुड हुड दबंग दबंग करेंगे सलमान खान

Salman Khan Dabangg 3: दबंग स्टारर सलमान खान जल्द अपनी आने वाली फिल्म दबंग 3 की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. वहीं इस फिल्म के टाइटल ट्रेक को शूट करने की तैयारियां चल रही है. इस टाइटल ट्रेक को मध्यप्रदेश के महेश्वर में शूट किया जाएगा. इस टाइटल ट्रेक की खास बात ये होगी कि इस गाने में 500 बैकग्राउंड डांसर के साथ फिल्माया जाएगा.

Advertisement
  • April 2, 2019 1:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. दबंग स्टारर सलमान खान जल्द अपनी आने वाली फिल्म दबंग 3 की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. वहीं इस फिल्म के टाइटल ट्रेक को शूट करने की तैयारियां चल रही है. इस टाइटल ट्रेक को मध्यप्रदेश के महेश्वर में शूट किया जाएगा. ये शूट करीबन 13 दिनों तक चलेगा. वहीं इस टाइटल ट्रेक की खास बात ये होगी कि इस गाने में 500 बैकग्राउंड डांसर के साथ फिल्माया जाएगा. ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब किसी गाने में इतनी बड़ी संख्या में बैकग्राउंड डांसर साथ नजर आएंगे. इसके अलावा खबर है कि यहां कुछ एक्शन सीन भी शूट किए जाएंगे.

फिलहाल तो सलमान खान मध्यप्रदेश के महेश्वर में चल रहे शूट का जम कर मजा ले रहे हैं. हाल ही में सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो भई शेयर की थी, जिसमें सलमान खान एक्टर और डांस कोरियोग्राफर प्रभुदेवा के साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही सलामन खान ने अपनी पहली और दूसरी दबंग फिल्म का सिग्नेचर के रुप में अपना काला चश्मा अपनी शर्ट के बैक कोलर पर लगा रखा है.

https://www.instagram.com/p/BvtFMmAFLuF/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_script

इससे पहले सलमान खान 11.30 बजे मध्यप्रदेश के महेश्वर में स्थित अहिल्येश्वर मंदिर परिसर में तैयारियों के बीच पहुंचे. वहीं सलमान खान को शूट के लिए साइकिल और स्टूटर की सवारी से जाते हुए भी देगा गया है. वहीं दबंग 3 को दो अलग-अलग समयों में बांटा जाएगा. पहले भाग में चुलबुल की बैकस्टोरी बताई जाएगी, जिसमें सलमान एक अच्छे दिल के साथ स्थानीय गुंडे का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे.

https://www.instagram.com/p/BvrJYOFgkt4/

वहीं बाकी भाग में सलमान खान को बहादुर और बदमाश रॉबिनहुड पुलिस के रूप में दिखआया जाएगा. साथ ही बता दें कि जब सलमान खान शूट के लिए सेट पर पहुंचते हैं तब उनके फैंस की लाइन इतनी लम्बी होती है कि सुरक्षा के लिए बुलाए गई पुलिस भी कम पड़ जाती है. इतना ही नहीं सलमान खान के सेट पर पहुंचते ही उनकी फिल्म का टाइटल ट्रेक हुड हुड दबंग दबंग का बेस गिटार के म्यूजिक पर बजने लगता है, जिसके उनके फैंस में और उत्साह भर जाता हैं.

https://www.instagram.com/p/BveLSemF95v/

बता दें कि दबंग 3 के अलावा सलमान खान जल्द ही उनकी आने वाली फिल्म भारत में नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ ली़ड किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म के लिए कैटरीना कैफ के लुक में भी काफी बदलाव किया गया है.

https://www.instagram.com/p/BsapVDYAfpZ/

https://www.instagram.com/p/BqL-mCBA932/

Salman Khan Start Dabank 3 Flim Shooting: अरबाज खान के साथ सलमान खान ने इंदौर मे दबंग 3 फिल्म की शूटिंग की शुरु

Salman Khan Dance on Nephew Ahil Birthday: भांजे आहिल के जन्मदिन पर बच्चे बने सलमान खान, मिकी माउस के साथ डांस वीडियो वायरल

Tags

Advertisement