Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Cute Photo: सलमान खान को ये किसने दिया लाल गुलाब, बर्थडे के बाद वायरल हुई ये फोटो

Salman Khan Cute Photo: सलमान खान को ये किसने दिया लाल गुलाब, बर्थडे के बाद वायरल हुई ये फोटो

Salman Khan Cute Photo: सलमान खान के फैंस पूरी दुनिया में फैले हुए है. बड़े से लेकर छोटे तक हर कोई भाईजान से मिलने के सपने देखता है. वहीं सलमान भी अपने फैन्स को निराश नही करते, खासकर छोटे बच्चों को. बच्चों के बीच सलमान कितने फेमस है ये उनकी इस लेटेस्ट फोटो से अंदाजा लगाया जा सकता है. नन्ही फैन ने सलमान खान से मिलते ही उन्हें लाल गुलाब का फूल दिया है.

Advertisement
salman khan getting red rose from her little fan cute photo
  • December 28, 2018 1:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सुपरस्टार सलमान खान के चाहने वालों की कमी नही है, फिर चाहे वो किसी भी उम्र के ही क्यों न हो. सलमान खान अपनी फिल्मों के जरिए बॉक्स पर तो राज करते ही है, लेकिन अपनी दरियादिली और फ्रेंडली स्वभाव के लिए भी लोगों के दिलों पर राज कर रहे है. सलमान खान अपनी चैरिटी संस्था बीइंग ह्यूमन के जरिेए कैंसर से पीड़ित बच्चों की मदद करते नजर आए है. और उनके इसी स्वभाव की वजह से बच्चों के बीच दंबग खान का खूब क्रेज है.

अपने बर्थडे के मौके पर सलमान खान भांजे आहिल के साथ केक काटते हुए दिखाई दिए, तो एक पार्टी में छोटे बच्चें के गजब डांस ने उन्हें इंप्रैस कर दिया. अब उनकी एक नन्हीं फैन की फोटो सामने आई है जो सलमान खान को गुलाब का फूल देते नजर आ रही है. सलमान खान को अपने सामने देख छोटी बच्ची ने उन्हें लाल गुलाब का फूल दिया और भाईजान भी इस क्यूट तोहफें को मना नहीं कर सके.

https://www.instagram.com/p/Br62-t9BUN0/

दोनों की ये क्यूट फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक जींस में नजर आ रहे सलमान खान हैंडमस तो लग ही रहे है, साथ ही ब्लैक पोलका डॉट फ्रॉक में बच्ची भी सलमान खान को मैच कर रही है. बच्चों के बीच सलमान खान भी बच्चें बन जाते है और फैन्स उनके इस अंदाज को खूब पसंद करते है. 27 दिसंबर को 53 साल के हो चुके सलमान खान अब अपनी अगली फिल्म भारत की शूटिंग में लगे हुए है जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ दिखेंगी.

https://www.instagram.com/p/Br62-t9BUN0/

https://www.instagram.com/p/Br4yelPBUZ1/

https://www.instagram.com/p/Br4Jn3VBEvE/

Tags

Advertisement