Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान के परिवार वालों से मिलने पहुचीं सोनाक्षी सिन्हा, स्नेहा उल्लाल सरीखे बॉलीवुड की तमाम हस्तियां

सलमान खान के परिवार वालों से मिलने पहुचीं सोनाक्षी सिन्हा, स्नेहा उल्लाल सरीखे बॉलीवुड की तमाम हस्तियां

सलमान खान को गुरुवार को जोधपुर कोर्ट ने 5 साल की सजा का फैसला सुनाया है. सजा का ऐलान होते ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनके दोस्त और रिश्तेदार बीती रात उनके घर पहुंचे. भाई अरबाज खान पिता सलीम और मां सलमा खान के साथ देखे गए. मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, सोनाक्षी सिन्हा, स्नेहा उलाल भी उनके बांद्रा वाले घर पहुंची.

Advertisement
  • April 6, 2018 2:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. 20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में गुरुवार को जोधपुर कोर्ट ने एक्टर सलमान खान को 5 साल की सजा का फैसला सुनाया है. सलमान की सजा का ऐलान होते ही उनकी दोनों बहने अर्पिता और अलवीरा कोर्ट रुम में रो पड़ी थी वहीं सलमान की आंखों से भी आंसू छलक पड़े थे. सलमान को 5 साल की सजा के बाद से बॉलीवुड में कई सितारे उनके सर्पार्ट में उतर आए हैं. उनकी सजा के बाद से फिल्म इंडस्ट्री और उनका परिवार काफी सदमें में है. बीती रात अरबाज खान, मलाइका अरोड़ा बहन अमृता अरोड़ा के साथ सलमान के माता पिता सलीम और सलमान खान के घर पहुंचे. सोनाक्षी सिन्हा, पिता शत्रुघ्न और मां पूनम सिन्हा के साथ सलमान खान के ब्रांदा स्थित घर के बाहर देखे गए. साथ ही स्नेहा उलाल भी सलमान के घर बांद्रा वाले घर पहुंची.

बता दें, सोनाक्षी और स्नेहा उलाल को सलमान खान ने ही बॉलीवुड में लॉन्च किया था. वहीं फिल्म लवरात्री से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे सलमान के जीजा आयुष शर्मा भी बीती रात उनके घर पहुंचे. आयुष सलमान की बहन अर्पिता खान के पति है. बता दें, 1998 में फिल्म हम साथ साथ है की शूटिंग के दौरान दो काले हिरणों का शिकार करने की वजह से सलमान पर कोर्ट ने उन्हें 5 साल की सजा सुनाई हैं. सलमान के वकील ने आज सेशन कोर्ट में उनकी जमानत की याचिका दायर की थी जिसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए उनकी जमानत का फैसला कल पर टाल दिया है. यानि की सलमान की जमानत पर कल सुबह 10.30 बजे कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. सलमान को एक और रात जेल में गुजारनी पड़ेगी.

Black buck poaching case LIVE updates: सलमान खान की जमानत अर्जी पर जोधपुर सेशन कोर्ट में कल होगी सुनवाई

सलमान खान की सजा पर बोले पाकिस्तानी विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ, मिली मुस्लिम होने की सजा

Tags

Advertisement