Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • विवादों के बीच सलमान खान ने आयुष शर्मा-वरीना हुसैन की फिल्म लवरात्रि का नाम बदलकर किया लवयात्री

विवादों के बीच सलमान खान ने आयुष शर्मा-वरीना हुसैन की फिल्म लवरात्रि का नाम बदलकर किया लवयात्री

सलमान खान के प्रोडक्शन तले बन रही फिल्म लवरात्रि का नाम बदल कर लवयात्री कर दिया गया है. इस फिल्म के टाइटल को लेकर कई बार विवाद हो चुका है. हिंदू संगठन तो हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप भी मढ़ चुके हैं. इस फिल्म में अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा और वरीना हुसैन बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं.

Advertisement
brahmastra actress alia bhatt
  • September 18, 2018 10:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान के प्रोडक्शन तले बन रही फिल्म लवरात्रि का नाम बदल कर लवयात्री कर दिया गया है. सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की फिल्म लवरात्रि का नाम अब लवयात्री हो गया है. बता दें फिल्म लवरात्रि को लेकर कई बार विवाद हो चुका है. जिसके बाद फिल्म का टाइटल बदलकर लवयात्री कर दिया गया है.

दरअसल फिल्म लवरात्री टाइटल को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर हो चुकी हैं. याचिकाकर्ताओं व हिंदू संगठन का कहना था कि फिल्म का नाम हिंदू देवी के नवरात्रि से लिया गया है. फिल्म का टाइटल हिंदू भावनाओं को आहात करता है. जिसे लेकर बीते जनवरी में फिल्म के पोस्टर भी जलाए गए थे. हाल में ही बिहार में लवरात्रि टाइटल को लेकर पीआईएल डाली गई थी.

गौरतलब है कि सलमान खान के प्रोडक्शन तले यह फिल्म बन रही है. इस फिल्म के जरिए सलमान खान अपनी बहन अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा को बॉलीवुड में उतारने जा रहे हैं. इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर वरीना हुसैन नजर आने वाली हैं. इनकी भी बॉलीवुड में यह पहली फिल्म होगी. हाल में ही लवरात्रि से लवयात्री हुई इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया था जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था.

सिलसिला बदलते रिश्तों का: पति और सहेली नंदिनी से मिले धोखे से उजड़ी मौली की जिंदगी, कहानी में आएगा भूचाल

मोनालिसा के इस सेक्सी अंदाज को देख क्या कहेंगे आप, ब्लैक ड्रेस में सोशल मीडिया पर लगा रहीं आग

Tags

Advertisement