• होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान ने मनाई पेरेंट्स की 60वीं और बहन-जीजा की 10वीं शादी की सालगिरह, शेयर की तस्वीरें

सलमान खान ने मनाई पेरेंट्स की 60वीं और बहन-जीजा की 10वीं शादी की सालगिरह, शेयर की तस्वीरें

नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के यहां कल डबल सेलिब्रेशन हुआ। दरअसल, जहां सुपरस्टार के माता-पिता सलीम खान और सलमा खान ने कल अपनी 60वीं शादी की सालगिरह मनाई, वहीं भाईजान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने भी पति आयुष शर्मा के साथ अपनी शादी के 10 साल पूरे होने का जश्न मनाया. ऐसे […]

inkhbar News
  • November 19, 2024 3:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के यहां कल डबल सेलिब्रेशन हुआ। दरअसल, जहां सुपरस्टार के माता-पिता सलीम खान और सलमा खान ने कल अपनी 60वीं शादी की सालगिरह मनाई, वहीं भाईजान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने भी पति आयुष शर्मा के साथ अपनी शादी के 10 साल पूरे होने का जश्न मनाया. ऐसे में सलमान खान ने अपने माता-पिता और बहन-जीजा की शादी की सालगिरह खास अंदाज में मनाई. सेलिब्रेशन की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में सलमान खान, अरबाज खान, शूरा खान, अलवीरा खान अग्निहोत्री और सभी मेहमान नजर आ रहे हैं.

सेलिब्रेट किया वेडिंग एनिवर्सरी

निर्माता अश्विनी यार्डी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कल रात के जश्न की एक प्यारी वीडियो क्लिप साझा की. वीडियो में सलमान खान अपने पिता सलीम खान के बगल में खड़े होकर काफी खुश और हंसते नजर आ रहे हैं. एक्टर अपने पिता सलीम खान से भी बात करते नजर आ रहे हैं. टेबल पर दो बड़े मल्टीस्टोरी केक भी नजर आ रहे हैं, जिनमें से एक आयुष और अर्पिता के लिए था और दूसरा सलीम और सलमा खान के लिए. इस दौरान आयुष और अर्पिता भी सलमान खान के बगल में खड़े होकर एक दूसरे को केक खिलाते नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए अश्विनी यार्डी ने लिखा, ‘सलीम अंकल और सलमा आंटी को 60 साल पूरे होने पर बधाई और जश्न.. आयुष और अर्पिता, विश्वास नहीं हो रहा कि 10 साल बीत गए.’

सलमान खान ने सेलिब्रेट की पेरेंट्स की 60वीं तो बहन-जीजा की 10वीं शादी की सालगिरह, मल्टी टियर केक कटवाकर मनाया जश्न

रोमांटिक तस्वीरें किया शेयर

शादी की 10वीं सालगिरह पर आयुष शर्मा ने कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर पत्नी अर्पिता खान शर्मा को खास अंदाज में विश किया.उन्होंने लिखा, “एक साथ एक दशक सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए श्रीमती अर्पिता खान शर्मा को बधाई.. अगर मैं कर सकता, तो मैं आपको दिन-ब-दिन अपने पागलपन से निपटने के लिए सर्वोच्च सम्मान देता। सालगिरह मुबारक.”

सलमान खान ने सेलिब्रेट की पेरेंट्स की 60वीं तो बहन-जीजा की 10वीं शादी की सालगिरह, मल्टी टियर केक कटवाकर मनाया जश्न

Also read…

यूट्यूबर सौरभ जोशी को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, क्या वो लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करता है?