नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को 288 सीटों पर मतदान जारी है। बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स ने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपना वोट डाला और देश के प्रति जिम्मेदारी निभाई। वहीं सलमान खान ने भी मुंबई के बांद्रा पश्चिम स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया। ग्रे टी-शर्ट, ब्लैक कैप और काले चश्मे में सलमान खान अपने स्टाइलिश अंदाज में नजर आए। इसके साथ ही कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान केंद्र पर पहुंचे सलमान ने वोट डालने के बाद बाहर आकर फैंस से भी मुलाकात की.
पोलिंग बूथ पहुंचे सितारे
सलमान का परिवार भी पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचा। बता दें सलमान खान के पिता सलीम खान और मां सलमा खान ने पहले ही मतदान कर दिया था। वहीं, सलमान के भाई सोहेल खान भी पोलिंग बूथ पर पहुंचे और वोट डाला. सलमान के अलावा अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, गोविंदा, कार्तिक आर्यन, राजकुमार राव और फरहान अख्तर सहित कई बड़े सितारों ने भी वोट देकर अपनी जिम्मेदारी निभाई। इसके साथ ही अनन्या पांडे अपने माता-पिता चंकी पांडे और भावना पांडे के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचीं और वोट डाला।
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म
इन दिनों सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म की शूटिंग जारी है और हाल ही में खबर आई है कि सलमान ने रश्मिका मंदाना के साथ दो गाने फिल्माए हैं। बताया जा रहा है कि ये गाने ईद और होली के थीम पर बेस्ड हैं। एक्शन से भरपूर यह फिल्म ईद 2025 पर रिलीज होने वाली है।
ये भी पढ़ें: आर्यन खान के डेब्यू को लेकर कंगना ने कहा कुछ ऐसा, जान कर रह जाएंगे हैरान