Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान की बेल पर सस्पेंस, केस की सुनवाई कर रहे जज का तबादला

सलमान खान की बेल पर सस्पेंस, केस की सुनवाई कर रहे जज का तबादला

बॉलीवुड भाईजान सलमान खान की जमानत अर्जी पर जोधपुर सेशन कोर्ट में आज यानी की शनिवार को अपना फैसला सुनाने वाली थी. लेकिन केस में सुनवाई से पहले बड़ा ट्विस्ट आ गया है. याचिका पर सुनवाई कर रहे जोधपुर सेशंस कोर्ट ने जज का तबादला हो गया है. खबरें आ रही है कि सलमान खान की जमानत पर सोमावार को सुनवाई होगी.

Advertisement
Salman Khan Case: salman khan bail plea hearing suspense
  • April 7, 2018 9:13 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

जोधपुर: काला हिरण केस के मामले में सलमान खान को 5 साल की सजा मिली है. वह इस समय जोधपूर की सेंट्रल जेल में बंद है. आज यानी शनिवार को सलमान खान की जमानत पर सुनवाई होनी थी. लेकिन केस में सुनवाई से पहले बड़ा ट्विस्ट आ गया है. याचिका पर सुनवाई कर रहे जोधपुर सेशंस कोर्ट ने जज का तबादला हो गया है. राजस्थान के हाई कोर्ट ने देर रात 87 जजों को एकमुश्त तबादलों का आदेश जारी किया है. ये तबादल बहुत ही अहम है क्योंकि सलमान खान के केस में आज 11.30 बजे सुनवाई होनी है. ट्रांसफर के बाद से ही सलमान की जमानत पर सस्पेंस बन गया है, जिसके बाद खबरें आ रही है कि सलमान खान की जमानत पर सोमावार को सुनवाई होगी. सोमवार तक सलमान खान को जेल में रहना पड़ेगा. जोधपुर सेशंस कोर्ट के नए जज अब चंद्रकुमार सोंगरा होंगे.

बता दें की सलमान खान को जोधपुर कोर्ट ने काला हिरण शिकार मामले में दोषी ठहराया है और 5 साल की सजा सुनाई. सैफ अली खान, तब्बू, नीलम कोठारी और सोनाली ब्रेंदे को बरी कर दिया. बता दें सलमान खान की जेल में पहली रात बेचैनी भरी कटी. उन्हें चार कंबल दिया गया था. रात में उन्होंने डिनर नहीं किया. घर वाले खाना लेकर आए थे लेकिन जेल प्रशासन ने उस खाने को सलमान को खाने नहीं दिया. जो जेल का खाना था वहीं सलमान को दिया गया था और उन्होंने खाना खाने से इंकार कर दिया. 

कपिल शर्मा ने Spotboy E के संपादक विक्की लालवानी को दी मां-बहन की गालियां, ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल

काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान को सजा सुनाने वाले जज समेत 87 जजों का तबादला

दीपिका पादुकोण के नक्शे कदम पर चलना चाहती हैं बागी एक्ट्रेस दिशा पटानी

Tags

Advertisement