सोहेल खान और सीमा खान का टूटा रिश्ता, 24 साल बाद ले रहे तलाक
मुंबई, सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान और उनकी पत्नी सीमा खान तलाक लेने जा रहे हैं. दोनों ने मुंबई के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी भी डाल दी है. शुक्रवार को सोहेल और सीमा को फैमिली कोर्ट के बाहर देखा गया. कोर्ट से दोनों अलग-अलग निकले थे.
खबरों के मुताबिक, सोहेल खान और सीमा खान शुक्रवार को फैमिली कोर्ट में गए थे, दोनों ने तलाक की अर्जी भी डाली है, लेकिन दोनों के बीच दोस्ती अब भी बरकरार है. बता दें सोहेल और सीमा ने अचानक से अलग होने का फैसला लिया, इसके बारे में उन्होंने किसी को नहीं बताया गया था. दोनों ने अपने इस फैसले को प्राइवेट रखना सही समझा था और फिर कोर्ट में तलाक की अर्जी डाल दी.
कपल के एक करीबी दोस्त ने बताया कि सीमा और सोहेल के बीच कोई विवाद, लड़ाई-झगड़ा नहीं है. दोनों ने मिलकर तलाक का फैसला लिया है और अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला किया है. बता दें सीमा खान पेशे से फैशन डिजाइनर और स्टाइलिस्ट हैं.
सीमा ने साल 1998 में सोहेल खान से साल शादी की थी. दोनों के दो बेटे हैं, जिनका नाम योहान और निर्वाण है, अब शादी के 24 सालों बाद कपल का रिश्ता टूट रहा है. 2017 में भी सोहेल और सीमा के अलग होने की खबरें आई थी, इतना ही नहीं सोहेल और सीमा नेटफ्लिक्स के शो ‘द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में अलग-अलग रह रहे थे. इस शो के बाद ही इस बात की पुष्टि हो गई थी कि अब दोनों एक साथ नहीं हैं.
कांग्रेस चिंतन शिविर: 5 साल काम करने पर मिलेगा टिकट, एकमत से पास हुआ प्रस्ताव
संभल के बाद अब वाराणसी के एक मुस्लिम बहुल इलाके में सालों पुराना मंदिर मिलने…
रूस के परमाणु, जैविक और रासायनिक रक्षा बलों के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव की…
मनोज ने कहा कि 'मेरा कोई बड़ा विवाद नहीं है, लेकिन हां, मैं किसी भी…
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी कर सकता है। 2025…
करेला, स्वाद में कड़वा होने के बावजूद, सेहत के लिए अत्यंत लाभदायक है। विशेषकर इसका…
अमावस्या तिथि का सनातन धर्म में विशेष महत्व है। सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान और…