Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan, Bobby Deol Dance Video: सोहेल खान की पार्टी में सलमान खान, बॉबी देओल, शाकिब सलीम, रितेश देशमुख समेत इन सितारों ने किया जमकर डांस, वीडियो

Salman Khan, Bobby Deol Dance Video: सोहेल खान की पार्टी में सलमान खान, बॉबी देओल, शाकिब सलीम, रितेश देशमुख समेत इन सितारों ने किया जमकर डांस, वीडियो

Salman Khan, Bobby Deol Dance Video: सलमान खान की लेटेस्ट वीडियो इंस्टाग्राम पर सामने आई है जहां वह अपने दोस्तों बॉबी देओल, बादशाह, शाकिब सलीम नजर आए. सोहेल खान की इस पार्टी के देखें फोटो और वीडियो.

Advertisement
Salman Khan, Bobby Deol Dance Video
  • March 1, 2019 8:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भारत को लेकर छाए हुए हैं. इस फिल्म की शूटिंग में वह खासा बिजी भी चल रहे हैं. इस बीच सलमान खान की एन्जॉय करते हुए की वीडियो इंस्टाग्राम पर सामने आई. सलमान खान जिस पार्टी में जाते हैं उस पार्टी की बात ही कुछ ओर होती हैं. सलमान खान के भाई सुहैल खान की टीम के मैच जीतने की खुशी में एक पार्टी आयोजित की गई जिसमें सलमान खान, रितेश देशमुख, बॉबी देओल और बादशाह व शाकिब सलीम भी पहुंचे.

सलमान खान और उनके दोस्तों के एन्जॉय करने की कई वीडियो इंस्टाग्राम पर सामने आईं. उनके फैन पेज पर कई फैंस ने ये वीडियो शेयर की जिसमें सभी स्टार्स नजर आ रहे हैं. 90 दशक के हिट बॉबी देओल के साथ भी सलमान खान ने खूब डांस किया. सलमान ब्लू शर्ट पहने गौरी नाल इश्क मिथा, टन टना टन टन तारा, ओ ओ जाने जाना जैसे गानों पर डांस करते दिख रहे हैं.

बता दें ये पार्टी सिलेब्रिटी क्रिकेट लीग का उद्घाटन मैच सोहैल खान की टीम के जीतने की खुशी में रखी गई. जहां तमाम सितारों ने जमकर पार्टी की. बता दें शाकिब सलीम को सलमान खान ने पिछले साल अपनी फिल्म रेस 3 में लिया था. रेस 3 में सलमान खान, शाकिब सलीम, जैकलीन फर्नांडिस और डेजी शाह नजर आए थे. बता दें फिलहाल सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत ईद के मौके पर रिलीज होगी जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

https://www.instagram.com/p/Buc4S03HxqP/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BueGTa1AOxv/

https://www.instagram.com/p/BucxzXnBVmz/

https://www.instagram.com/p/BudcRE9hM02/

https://www.youtube.com/watch?v=dckNiBLHtYY

Tags

Advertisement