Big Boss Season 12 : बिग बॉस के दर्शक देश-दुनिया में फैले हुए हैं. और इस बार का बिग बॉस Big Boss Season 12 दबंग अभिनेता सलमान खान Salman Khan होस्ट कर रहे हैं. इस दौरान वे एक कंटेस्टेंट के साथ गाली गलौच करते नजर आए. लेकिन किसी आयोजक के द्वारा की जाने वाली अभद्रता उसकी पर्सनैलिटी को कितना सूट करती है. खासकर जब वह गाली गलौच पर उतारू हो जाए. और कंटेस्टेंट के साथ मार्यादा की सीमा रेखा पार कर जाए.
पहले सलमान खान कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल पर गुस्सा उतारते हुए अपना आपा खो बैठे. इस दौरान सलमान ने प्रतीक को सरेआम गाली दी. शो के दौरान सलमान की गाली गलौच को चैनल ने बीप लगाकर टेलीकास्ट किया. उसके बाद बीते वीकेंड वार में सलमान अभिजीत बिचुकले को बाल पकड़कर शो से निकालन की धमकी दी थी. सलमान एक तरफ जहां खुद कहते हैं कि बिग बॉस एक फेमिली शो है. फिर इस फेमिली शो में खुले मंच से गाली गलौच करना उन्हें कितना शोभा देता है.
खासकर बिग बॉस की होस्टिंग के दौरान सलमान खान कंटेस्टेंट को अनुशासन का पाठ ही पढ़ाते नजर आते हैं. और ज्ञान भी ऐसे देते हैं जो प्रवाहित होने के बाद थमने का नाम नहीं लेते. लेकिन शायद सलमान खान ने कभी अपने ज्ञान पर खुद अमल नहीं किया. जो उनके श्रीमुख से यदा-कदा मुखरित होते रहते हैं. अगर सलमान खान अपनी बात पर अमल करते तो वे किसी कंटेस्टेंट्स को ये कभी नहीं कहते. कि बाल पकड़कर मिडवीक में निकल जाऊंगा. तेरे घर में आकर तुझे मारूंगा. आगे मां बहन की गाली वगैरा. इतना सबकुच करने के बाद आगे वे उसके प्रोफेशन पर भी सवाल खड़ा कर देते हैं.
यहां बड़ा सवाल ये है, कि किसी कंटेस्टेंट को बार-बार नीचा दिखाना कहां तक उचित है. ये कोई पहला मौका नहीं है जब सलमान ने ऐसा किया हो. इससे पहले भी कई अहम मौकों पर सलमान को आपा खोते, होस्टिंग के दौरान मर्यादा की सीमा लांघते हुए देखा गया है.
केरल के वायनाड जिले में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और उनके बेटे ने एक…
बांग्लादेश का अचानक पाकिस्तान प्रेम किसी को भी पच नहीं रहा है। मोहम्मद यूनुस के…
भगवा पार्टी में संगठन चुनाव चल रहा है और नीचे से ऊपर तक तब्दीली हो…
गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार और नवीन पटनायक, दोनों ही नेता भारत रत्न…
कोटा से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है। एक सरकारी अधिकारी पति ने रिटायरमेंट से…
कजाकिस्तान में बुधवार को अजरबैजान एयरलाइंस क्रैश हो गया। हवा से जमीन पर आते समय…