काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को 5 साल की सजा का फैसला आते ही बॉलीवुड में तमाम सितारों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है. भारत के साथ ही सलमान के फैंस दुनियाभर में फैले हैं. पाक्सितान में भी सलमान की फैंन फ्लोंइग कम नहीं है. सलमान को दोषी करार दिए जाने के बाद पाक्सितान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सलमान को लेकर बेतुका बयान दिया है.
मुंबई. काला हिरण शिकार के 20 साल पुराने मामले में बॉलिवुड अभिनेता सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाए जाने पर लोग अलग-अलग तरीके से प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस केस की सुनवाई पर सिर्फ भारत के अंदर ही नहीं बल्कि सरहद पार पाकिस्तान में बैठे लोगों की भी निगाहें रुकी हुई थीं. सलमान खान के फैंस भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में मौजूद हैं. जोधपुर कोर्ट के सलमान को 5 साल की सजा सुनाने के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और इसे ‘भेदभावपूर्ण’ बताया. उन्होंने बेतुका बयान देते हुए कहा कि सलमान को सजा अल्पसंख्यक होने के कारण मिली है. जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, एक टीवी शो में आसिफ ने कहा, ‘सलमान खान को इसलिए सजा दी गई क्योंकि वह अल्पसंख्यक हैं.’ आसिफ ने आगे कहा, ‘अगर वह सत्ताधारी पार्टी के धर्म से होते, तो उन्हें इतनी कड़ी सजा नहीं मिलती और कोर्ट उनके प्रति नरमी बरतता’.
उल्लेखनीय है कि जोधपुर के कांकणी में काला हिरण शिकार मामले में सेशंस कोर्ट ने गुरुवार को एक्टर सलमान खान को दोषी करार दिया है. सलमान पर कोर्ट ने 5 साल की सजा के साथ ही 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. इस मामले में एक्टर सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे बरी हो गए. सलमान की सजा के ऐलान के बाद उनके वकील महेश बोरा ने सेशंस कोर्ट में उनकी जमानत याचिका दायर की जिसमें आज फैसला आना था. सुबह 10.30 बजे जमानत याचिका पर काफी देर बहस चली, जिसकी सुनवाई तो पूरी हो गई लेकिन जज ने अपना फैसला कल तक के लिए सुरक्षित रख लिया है. यानी अब सलमान को शनिवार तक अपनी जमानत के फैसलें का इंतजार करना होगा.
काला हिरण मामला: सलमान खान ने अपनी जमानत याचिका के दौरान कहीं ये बात
Black Buck Poaching Case: सलमान खान की सजा से खुश हुईं सोफिया हयात, बोलीं- मिल गई कर्मों की सजा