Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • काला हिरण मामला: 5 अप्रैल को आएगा सलमान खान की किस्मत पर फैसला, तीन मामलों में हो चुके हैं बरी

काला हिरण मामला: 5 अप्रैल को आएगा सलमान खान की किस्मत पर फैसला, तीन मामलों में हो चुके हैं बरी

फिल्म हम साथ साथ हैं कि शूटिंग के दौरान सलमान खान पर काला हिरण के शिकार का आरोप लगा था. लगभग चार में से तीन केस में बरी हो चुके काला हिरण शिकार मामले में 5 अप्रैल को सलमान खान की किस्मत का फैसला होगा. ये आखिरी फैसला कांकाणी में काले हिरणों के शिकार का है जिसमें सलमान को आज जोधपुर की सीजेएम कोर्ट में बयान दर्ज करना था.

Advertisement
  • March 28, 2018 5:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान एक तरफ जहां अपनी फिल्मों के प्रमोशन में जुटे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली है. 20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में आने वाली 5 अप्रैल को सलमान खान की किस्मत का फैसला होने वाला है. अदालत में सालों से चल रहे इस केस पर फैसले की तारीख 5 अप्रैल तय हुई है. काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान के अलावा बॉलीवुड एक्टर्स सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम भी आरोपी हैं. बता दें, फिल्म हम साथ साथ हैं कि शूटिंग के दौरान सलमान खान पर जोधपुर के भवाद गांव में दो चिंकारे का शिकार करने का आरोप लगा था. उनके साथ सैफ अली खान, तब्बू और नीलम भी थे जिस वजह से कोर्ट ने सलमान के साथ इन लोगो के बयान दर्ज करने का आदेश जारी किया है.

बता दें, शूटिंग के दौरान सलमान पर हिरणों के शिकार के तीन केस चले और एक केस शिकार के समय इस्तेमाल हुए हथियार को लेकर चला था जिसमें से भवाद और घोड़ाफार्म के चिंकारा केस में सलमान हाईकोर्ट से बरी हो चुके हैं. वहीं, 18 जनवरी को सलमान आर्म्स एक्ट के केस में लोअर कोर्ट से बरी हो चुके हैं. चार में से तीन मामलों में सलमान को राहत मिल चुकी हैं और अब ये आखिरी केस कांकाणी में काले हिरणों के शिकार का है जिसमें सलमान को आज जोधपुर की सीजेएम कोर्ट में बयान दर्ज कराना था. इस मामले में पिछले 20 सालों से कानूनी प्रक्रिया शुरू है. बता दें चिंकारा वन्य जीव अधिनियम के तहत संरक्षित जीव हैं. निचली अदालत ने सलमान खान को दोषी ठहराया था.

डायरेक्टर प्रभुदेवा बोले- एक जैसे हैं दबंग सलमान खान और साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत

सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म लवरात्रि का दूसरा शेड्यूल पूरा, जश्न में डूबी पूरी टीम

Tags

Advertisement