मुंबई.सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई है. साथ ही अभिनेता पर 10000 रुपये का जुर्माना लगाया है. कोर्ट के इस फैसले के एक्टर सलमान खान के फैंस के चेहरे पर मायूसी छा गई तो कुछ फैंस ने इस फैसले को ही गलत बताया. वहीं आम लोगों के ही नहीं टीवी जगत से लेकर तमाम बॉलीवुड सेलेब्स के इस मामले पर प्रतिक्रियाएं सामने आईं.
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर सुभाष घई ने ट्वीट कर सलमान खान का सपोर्ट किया. उन्होंने लिखा कि मैं कोर्ट के इस फैसले से हैरान हूं लेकिन मुझे भारतीय न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है. इस मामले में सलमान को जल्द राहत मिलेगी.
सलमान खान की सजा पर राजसभा सदस्य और अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. जया ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘सलमान खान के लिए मुझे बहुत बुरा लग रहा है. सलमान खान को राहत दी जानी चाहिए थी क्योंकि वो मानव हित के लिए काम करते हैं’. इस मामले में बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और शक्ति सीरियल की एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने कहा कि अंधा कानून.
वहीं बिग बॉस के विनर रह चुके मनवीर गुज्जर ने ट्वीट कर कहा कि वाह रे क़ानून! रेप और मर्डर के पीड़ित चक्कर पर चक्कर लगाते रहते है उनका कोई इंसाफ नहीं। एक आदमी यानि सलमान खान जो कितनी चैरिटी और टैक्स भरता है। उसको 20 साल पहले इस घटना के लिये फंसा रखा है! इसी तरह देखिए तमाम हस्तियों का इस मामले पर रिएक्शन.
हिरण शिकार केस में जोधपुर जेल में सलमान खान: फोटो और वीडियो में देखिए सलमान की जेल यात्रा
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…