सलमान खान के वकील महेश बोड़ा ने सेशन कोर्ट में याचिका दायर कर उनकी जमानत की अपील की है. लेकिन जज ने आज अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है और कल इसपर अपना फैसला सुनाएगी. लेकिन उनकी जमानत याचिका में कहा गया है कि उनपर लगे सभी आरोप गलत हैं. जिन गवाहों के आधार पर उन्हें दोषी करार दिया गया है वह विश्ववास करने लायक नहीं है.
मुंबई. 20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में गुरुवार को जोधपुर कोर्ट ने एक्टर सलमान खान को 5 साल की सजा का फैसला सुनाया है. इसी के साथ उन पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया. सलमान को 3 साल से ज्यादा की सजा का ऐलान हुआ हैं ऐसे में उनके वकील महेश बोड़ा ने सेशन कोर्ट में सलमान की जमानत की याचिका दायर की थी. गुरुवार को जोधपुर कोर्ट में समय के अभाव के कारण वहां भी उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो पाई थी. जिसके बाद आज सुबह 10.30 बजे से सेशन कोर्ट में उनकी जमानत पर बहस शुरु हुई, लेकिन आज भी इस पर फैसला नहीं हो सका. वकील महेश बोड़ा द्वारा दायर की गई सलमान खान की जमानत में कहा गया हैं कि जिन गवाहों के बयान के आधार पर उन्हें दोषी ठहराया गया वो विश्वास योग्य नही है.
मुख्य गवाह समेत दूसरे सभी गवाहों के बयान संदेहास्पद है. 1998 में दिए इनके बयान को सही नही मानना चाहिए. सलमान खान को सजा इसलिए मिली क्योंकि वो एक सेलिब्रिटी है. मुख्य गवाह घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर थे ऐसे में ये किसी के लिए संभव नही है कि 2 किलोमीटर दूर से वो गोली चलने की आवाज को सुन सकते और 2 किलोमीटर दौड़कर घटना की जगह पर पहुंच सके. ऐसे मे उनके बयान को सच नही मानना चाहिए. बता दें, 51 पेजों की जमानत की अर्जी दाखिल की गई है जिसमें सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के कई केसों का आधार दिया गया है जहां कोर्ट ने 20 साल से चले आ रहे लंबे मामले में इतनी कठोर सज़ा नही दी है.
Black Buck Poaching Case: सलमान खान की सजा से खुश हुईं सोफिया हयात, बोलीं- मिल गई कर्मों की सजा