मुंबई. बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 52 बर्थड़े सेलिब्रेट करेंगे. सलमान खान बॉलीवुड में नए चेहरे लॉन्च करने के लिए जाने जाते है. सलमान ने अब तक बॉलीवुड को कई नए चेहरे दिए है. कुछ चेहरे आज बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके है. तो वहीं कुछ चेहरे गुम हो चुके है. चलिए आज हम आपको बताएंगे की बॉलीवुड के जेम्स बोड़ ने बॉलीवुड में कितनी एक्ट्रेस का करियर बनाया है.
कैटरीना कैफ
बॉलीवुड में कैटरीना कैफ सलमान खान की ही देन है. कैटरीना कैफ को बॉलीवुड में सलमान खान ने ही लॉन्च किया था. कैटरीना आज बॉलीवुड में टॉप की एक्ट्रेस है. कैटरीना कैफ को ना केवल सलमान खान ने लॉन्च किया है, बल्कि कैटरीना के खराब होते करियर को भी बचाया है. बता दें कि कैटरीना के कई फिल्में बेक टू बेक पर्दे पर फ्लॉप हो रही थी. ऐसे में सलमान खान ने कैटरीना को टाइगर जिंदा है में कास्ट कर कैटरीना के करियर को नई पहचान दी है.
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा को भी बॉलीवुड में लॉन्च सलमान खान ने ही किया है. सलमान खान ने फिल्म दंबग में सोनाक्षी को लीड रोल दिया था. फिल्म के हिट के बाद से ही सोनाक्षी को रातों रात बड़ी स्टार बन गई है. सोनाक्षी ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में कि है. सोना आज बॉलीवुड की काफी फेमस अभिनेत्री है.
जरीन खान
बॉलीवुड के दरियादिल यानी सलमान खान ने जरीन खान को भी बॉलीवुड में एंट्री कराई है. जरीन खान को बॉलीवुड में कैटरीना की हमशकल के रुप में जाना जाता है. जरीन खान बॉलीवुड में अपना करियर बनाने के लिए काफी मेहनत कर रही है.
डेजी शाह
डेजी शाह का बॉलीवुड करियर भी भाईजान की ही देन है. सलमान खान के साथ डेजी की डेब्यू फिल्म पर्दे पर खास कमाल तो नहीं कर पाई. लेकिन सलमान खान की दरियादिली यहीं खत्म नहीं हुई. हाल ही में सलमान खान ने डेजी को suv कार तोफे में दी है. सलमान खान और डेजी एक बार फिर रेस 3 में नजर आने वाले है.
स्नेहा उलाल
बॉलीवुड में स्नेहा उलाल का भी डेब्यू सलमान खान ने ही किया है. एश्वर्या राय बच्चन की तरह हुबहु दिखने वाली स्नेहा उलाल का बॉलीवुड करियर ज्याद चल नहीं पाया है. स्नेहा उलाल अपनी पहली फिल्म के बाद बॉलीवुड में ज्यादा नहीं दिखी.
अथिया शेट्टी
सलमान खान ने सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी का बॉलीवुड डेब्यू कराया है. अथिया की पहली फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब नहीं हो सकी. लेकिन इसी साल 2017 में मुबारका फिल्म ने दर्शक को काफी पसंद आई है.साथ ही अथिया ने अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीता है
ये भी पढ़े
हिचकी के लिए 2nd क्लास की टीचर से मिली रानी मुखर्जी को प्रेरणा, फोटो में पहचानिए कहां है छोटी रानी?
बर्थडे पर रेस की शूटिंग करेंगे बॉलीवुड के टाइगर सलमान खान
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान तेज हो गया है. राजनीतिक बयानबाजी भी…
ITV नेटवर्क की ओर से आयोजित शौर्य सम्मान कार्यक्रम में 1965 और 1971 के भारत-पाक…
इस वायरस का पहला मामला चीन से आया। बाद में मलेशिया और सिंगापुर में इसके…
Sensex Closing Bell: सोमवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1258.12 (1.59%) अंको की गिरावट के…
मोहम्मद करार ने महज 13 साल की बच्ची के साथ एनल गैंग रेप किया। बच्ची…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना पर हत्या, अपहरण और देशद्रोह समेत 225 से…