Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman khan Sushmita Sen Dance Video: अपने बर्थडे जश्न में डूबे सलमान खान एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के साथ लगाए ठुमके

Salman khan Sushmita Sen Dance Video: अपने बर्थडे जश्न में डूबे सलमान खान एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के साथ लगाए ठुमके

Salman khan Sushmita Sen Dance Video : आज सलमान खान का 53 वां बर्थडे है. सलमान खान के बर्थडे का जश्न उनके पनवेल फॉर्महाउस में मनाया जा रहा है. इस पार्टी का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सलमान खान और सुष्मिता सेन डांस करती हुई नजर आ रही हैं. खास बात यह है कि इन दोनों ने ही अभी तक शादी नहीं की है इसलिए सभी की निगाहें इन दोनों पर टिकी रहीं. ऐसे में फैंस को इस बात का बहुत इंतजार है कि ये दोनों अपनी जिंदगी का हमसफर किसे चुनेंगे.

Advertisement
  • December 27, 2018 12:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई: दबंग खान यानी की सलमान खान की जिंदगी का सबसे खास दिन है. आज सलमान खान का 53 वां बर्थडे है. इस मौके पर सलमान खान के बर्थडे जश्न उनके पनवेल फॉर्महाउस में मनाया जा रहा है. इनकी पार्टी में सभी फिल्मी सितारे शामिल हुए. इस पार्टी में पहुंची सुष्मिता सेन और सलमान खान के डांस का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को सुष्मिता सने ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में कुछ देर दोनों डांस करते हैं. इसको काफी संख्या में दर्शकों ने पसंद भी किया है. इस डांस वीडियो में सलमान खान का स्टाइल निराला लग रहा है.

सलमान खान और सुष्मिता सेन ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में एक साथ काम भी किया है. इसमें सबसे खास बनीं बीवी नंबर वन,इस फिल्म में सलमान अपनी बीवी करिश्मा कपूर के साथ होते भी सुष्मिता सेन के साथ रोमांस करते हुए नजर आए हैं. इस फिल्म में सलमान और सुष्मिता को काफी पसंद भी किया है. इसके अलावा इन दोनों ने तुमको ना भूल पाएंगे, मैंने प्यार किया जैसी फिल्मों में काम किया है. इन दोनों की जोड़ी भी दर्शकों को फिल्मी पर्दे पर काफी पसंद आ चुकी है.

https://www.instagram.com/p/Br3-M0-Hz0A/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=11l3zhlsaft44&fbclid=IwAR3BJXBrpBLuxl68Mw4LIoHl5rsP5AZiEiOpY1LsbsD5OWNJY_hN3i5Vy6A

फिल्मों के अलावा ये दोनों कई स्टेज शो में भी एक साथ नजर आ चुके हैं. खास बात यह है कि इन दोनो ने ही अभी तक शादी नहीं की है, ऐसे में दोनों अपनी जिंदगी में किसको अपना जीवनसाथी बनाएंगे इस पर फैंस की नजरें टिकी हुई है.

Happy Birthday Salman Khan: सलमान खान ने पनवेल फॉर्महाउस में मनाया जन्मदिन, कैटरीना कैफ-मौनी रॉय से लेकर बॉलीवुड के तमाम सितारे हुए शामिल

Happy Birthday Salman khan : सलमान खान के बर्थडे पर जाने उनकी 10 सुपरहिट फिल्में

 

https://www.youtube.com/watch?v=HOUC8e441k0

 

https://www.instagram.com/p/Br0c7cSAGF6/

 

Tags

Advertisement