बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Bigg Boss 12: सलमान खान के शो बिग बॉस का इंतजार रात 9 बजे तमाम दर्शकों को होता है. इस शो में हो- हंगामा, प्यार और इश्क का जबरदस्त मसाला देखने को मिलता है. किसी के घर के अंदर क्या चल रहा व्यस्तता के बाद भी हर कोई उनके घर में झांकने की तमाम कोशिश करता है और बिग बॉस तो उन्ही घरेलू ड्रामे का एक प्लेटफॉर्म है जहां ये सारे मसाले खुलकर देखने को मिलते हैं. खैर बात करते हैं बिग बॉस सीजन 12 की जहां पहले दिन से जसलीन मथारू और अनूप जलोटा के रोमांस को लोग समोसे और चटनी के साथ चटकारे मार कर देख रहे हैं और साथ ही घर से लेकर ऑफिस तक में बिग बॉस को पसंद करने वाले दोनों की इशकबाजी पर मजेदार गपशप करते नजर आते हैं. लेकिन क्या वाकई में इनका प्यार सच्चा है या बिग बॉस की आड़ में ये सिर्फ एक टीआरपी का खेला है.
कोई कह रहा है कि गुरू शिष्या के नाम से बिग बॉस के घर में एंट्री मारने वाले अनूप जलोटा का प्यार हकीकत में है लेकिन कुछ लोग इसे फेक कहते हैं. बिग बॉस में एंट्री करने से पहले टीआरपी कैसे बटोरनी है इसकी प्लानिंग हो जाती है और जसलीन और अनूप का रोमांस इस टीआरपी को भुनाने का एक शानदार जरिए है तभी तो पूरा सोशल मीडिया इनकी चर्चाओं से पटा पड़ा है. न्यूज चैनल से लेकर वेबसाइट और अखबारों में भी उनकी जोड़ी की मसालेदार हेडिंग के साथ जमकर चर्चा हो रही है. तो कुल मिलाकर यही कहा जाए की ये जोड़ी फेक है, इनके बीच कोई प्यार नहीं बस धोखा है ये सिर्फ बिग बॉस की टीआरपी का खेला है.
खैर पिक्चर अभी बाकी है. प्यार और रोमांस के साथ घर में कदम रखने वाले जसलीन और अनूप जलोटा की जोड़ी ने बीच दरार आ गई है. अनूप जलोटा अपनी प्रेमिका जसलीन से रूठ गए हैं. रूठने की वजह तो आपको कानों में पड़ ही चुकी होगी, एक टास्क के दौरान जसलीन को अपने कपड़े और मेकअप के सामान की कुर्बानी देनी थी लेकिन अनूप जलोटा को छोड़ जसलीन ने अपने मेकअप और कपड़ो को तवज्जो दिया. जसलीन ने अपने कपड़ों की चाहत में अनूप के साथ अपने तीन साल के रिश्ते को ताक पर रख दिया. आगे की कहानी भी तो सुनन लीजिए तमाशा अभी बाकी है. अनूप का यू नाराज होना जसलीन को रास नहीं आ रहा और उनके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. महान कलाकार, उम्दा अभिनय.
जसलीन और अनूप के बीच ये दरार कम नहीं होगी. ये आने वाले दिनों में बिग बॉस के घर में दर्शक भाईयों आपको देखने को मिलेगी. अनूप जटोला के दिल पर छूरियां चलानवे के लिए जसलीन किसी और की बाहों में भी नजर आ सकती है. प्यार के बाद बेवफाई का बिग बॉस के घर में पूरी स्क्रीप्टिंग कर ली गई है. हो सकता है कि अनूप जलोटा को भी कोई रिझाना शुरू कर दे और जसलीन के सीने पर सांप लोटने लगे. बेवफाई का ये लंबा ड्रामा अभी बिग बॉस में चलने वाला है. मेकर्स को पता है कि दर्शकों को दिनभर की थकान के बाद चाहिए क्या तो लीजिए बस जसलीन और अनूप जलाटा के प्यार के बाद ले आए हैं बेवफाई का टोटल ड्रामा.
(Note : ये लेख
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…