Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11: ग्रांड फिनाले में सलमान खान का दिखेगा जलवा, पहनेंगे इस मशहूर डिजाइनर की तैयार ड्रेस

बिग बॉस 11: ग्रांड फिनाले में सलमान खान का दिखेगा जलवा, पहनेंगे इस मशहूर डिजाइनर की तैयार ड्रेस

बिग बॉस 11 का ग्रांड फिनाले 14 जनवरी रविवार को है. इन दिन खुलासा हो जाएगा कि शिल्पा शिंदे, हिना खान, विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा में से वीनर कौन होगा. लेकिन इस समय हर जगह वीनर से ज्यादा सब इस बात के लिये उत्साहित हैं कि बिग बॉस 11 के ग्रांड फिनाले में क्या पहनने वाले हैं. तो हम आपके लिये लेकर आए हैं वो रिपोर्ट जिससे आप जान पाएंगे की सलमान क्या पहनने वाले हैं ग्रांड फिनाले में.

Advertisement
salman khan bigg boss 11
  • January 13, 2018 1:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बिग बॉस सीजन का आगाज 1 अक्टूबर को शुरू हुआ था. बिग बॉस के हाऊस में इस साल 19 कंटेस्टेंट ने इस गेम को बखूबी खेला. इन 19 सदस्यों में से 6 सेलिब्रेटी थे और 13 आम लोग थे. बिग बॉस की रेस में हिना खान, शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता सेलिब्रेटी फिनाले तक पहुंचे हैं. जबकि कॉमनर में से केवल पुनीश ही फिनाले में पहुंचे हैं. बिग बॉस सीजन का फिनाले 14 जनवरी को होगा. इस दिन खुलासा हो जाएगा कि बिग बॉस सीजन 11 का वीनर कौन होगा. खैर फिलहाल तो सभी जगह ये चर्चा है कि बिग बॉस 11 फाइनल के सीजन में सलमान खान क्या पहनने वाले हैं और उनके कपड़े कौन डिजाइन कर रहे हैं. तो आपका इंतजार खत्म हो गया है हम आपके लिये लेकर आए है कि सलमान खान फिनाले पर क्या पहनने वाले हैं.

बॉलीवुड लाइफ वेबसाइट के अनुसार सलमान खान के कपड़े एशले रेब्बेलो डिजाइन कर रहे हैं. एशले रेब्बेलो ने बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में बताया कि सलमान खान शनिवार और रविवार दोनों दिन अलग अलग डिजाइन किये हुए कपड़े पहनेंगे. रेब्बेलो के मुताबिक सलमान खान शनिवार की रात कैजुअल ड्रेस में दिखाई देंगे. रेब्बेलो ने वेबसाइट को बताया कि सलमान खान शनिवार को मिलिट्री स्टाइल की एक जैकेट और टी-शर्ट और कार्गो पैंट में नजर आएंगे. वहीं सलमान खान रविवार को ग्रांड फिनाले में बेहद की चार्म लुक में दिखाई देंगे. इस रात सलमान खान फॉर्मल ब्लैक सूट में नजर आयेंगे. ये सूट काफी शानदान होगा जो आप फिनाले पर ही देख पाएंगे.

Salman Khan Bigg Boss 11 Grand Finale: शुक्र है घर में इस बार बिना सेक्स के गुजरने वाला है सलमान खान का बिग बॉस सीजन 11

Vikas Gupta Bigg Boss 11: बिग बॉस के प्रबल दावेदार विकास गुप्ता लड़की से नहीं लड़के से करते हैं प्यार ! ब्वॉयफ्रेंड ने लगाया था ये गंभीर आरोप

Tags

Advertisement