Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Bigg Boss 11 Grand Finale: शुक्र है घर में इस बार बिना सेक्स के गुजरने वाला है सलमान खान का बिग बॉस सीजन 11

Salman Khan Bigg Boss 11 Grand Finale: शुक्र है घर में इस बार बिना सेक्स के गुजरने वाला है सलमान खान का बिग बॉस सीजन 11

सलमान खान के शो बिग बॉस के घर के अंदर लड़ाई झगड़े, तू तू मैं मैं, तो रहता ही है और साथ में सेक्स, जमकर किसेज और स्मूच भी हर सीजन में भरमार होती है. इस बार भी शो की प्रतिभागी बंदगी कालरा और टॉप 4 में जगह बनाने वाले पुनीश शर्मा के बीच भी जमकर किस, स्मूच देखने को मिला. कंबल में खुसकर  डिम डिम लाइट में दोनों ने एक दूसरे के साथ जमकर रोमांस किया.

Advertisement
salman khan bigg boss 11 grand finale
  • January 13, 2018 1:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: टिक टिक टिक, घड़ी की सुई जैसे-जैसे आगे बढ़ रही हैं ‘बिग बॉस  सीजन 11’ के दर्शकों की बेचैनी उतनी ही तेजी से बढ़ रही है. कौन होगा इस सीजन का बॉस, है ना यही सोच रहे हैं ना आप, हमारे भी दिमाग में यही चल रहा है. खैर सलमान खान का शो बिग बॉस हर सीजन ही मस्त, जबरदस्त रहता है. घर के अंदर लड़ाई झगड़े, तू तू मैं मैं, तो रहता ही है और साथ में सेक्स, जमकर किसेज और स्मूच भी हर सीजन में भरमार होती है. इस बार भी शो की प्रतिभागी बंदगी कालरा और टॉप 4 में जगह बनाने वाले पुनीश शर्मा के बीच भी जमकर किस, स्मूच देखने को मिला. कंबल में खुसकर  डिम डिम लाइट में दोनों ने एक दूसरे के साथ जमकर रोमांस किया. घर वालों के साथ साथ दर्शकों ने भी इस नजारे को देखा.

बंदगी और पुनीश के इस हरकत की जमकर थू थू भी हुई, लेकिन प्यार करने वाले कहां डरने वाले हैं. बंदगी तो बाहर आकर खुलकर पुनीश के साथ अपने प्यार की बात कर रही हैं और उन्हें ये कतई भी नहीं लगता कि पुनीश के साथ एक बिस्तर और किस और स्मूच करना कोई गलत बात नहीं है वो भी कैमरे के सामने जहां लाखों करोड़ो दर्शक आपको देख रहे हों. खैर सोच सोच का फर्क है. भई जमाना काफी आगे निकल चुका है.

 

पुनीश शर्मा

खैर ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि बिग बॉस के घर में इस तरह से खुलेआम एक जोड़ी रोमांस कर रही है, चलिए इससे पहले के सीजन की आपको याद दिलाते हैं.

राहुल महाजन पायल रोहतगी बिग बॉस 2

पायल रोहतगी और राहुल महाजन का रोमांस तो आपको याद ही होगा. दोनों स्विमिंग पूल से लेकर रूप के अंदर कोजी मूंमेंट बिताने का एक भी मौका हाथ से जानें नहीं देते थे.

राहुल महाजन पायल रोहतगी

वीना मलिक अश्मित पटेल बिग बॉस 4

पाकिस्तानी कलाकार वीना मलिक और अश्मित पटेल ‘बिग बॉस 4’ के कंटेस्टेंट थे. शो के दौरान दोनों कई बार इंटिमेट हुए और वीना ने कई बार अश्मित को बॉडी मसाज भी दी. हालांकि कि शो के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए.

 

वीना मलिक अश्मित पटेल

आर्यन वैद अनुपमा चोपड़ा बिग बॉस 5

आर्यन वैद और अनुपमा चोपड़ा के बीच भी काफी नजदीकियां देखने को मिली दोनों बिग बॉस सीजन 5 के हॉट कपल रहे.

आर्यन वैद अनुपमा चोपड़ा

सना खान राजीव पॉल बिग बॉस 6

सना खान और राजीव पॉल के बीच भी काफी रोमांस हुआ. हालांकि शो से बाहर आने के बाद सुनने को कभी मिला नहीं की ये एक साथ समय बिताते देखे गए.

गौहर खान कुशाल टंडन बिग बॉस 7

‘बिग बॉस 7’ की विजेता गौहर खान और कुशाल टंडन की नजदीकियां कभी किसी से छुपी हुई नहीं रही. हालांकि शो खत्म होने के बाद गौहर और कुशाल ने बताया कि अब उनके बीच में कोई रिश्ता नहीं बचा है. इसी सीजन में अरमान कोहली और तनीषा मुखर्जी के बीच भी जमकर रोमांस देखने को मिला.  

बिग बॉस सीजन 8 करिश्मा तन्ना और उपेंद्र पटेल बिग

करिश्मा तन्ना और उपेंद्र पटेल के बीच सीजन 8 में जमकर किसिंग सीन और इंटिमेट सीन देखने को मिला, दोनों रात के अंधेरे का इंतजार करते थे और एक बेड पर अपने रोमांस की सारी हदें पार कर देते थे. शो से बाहर आने के बाद भी इनका रिश्ता अच्छा रहा फिर ज जानें क्या हुआ जो इनका ब्रेकअप हो गया. इसी सीजन में गौतम गुलाटी जोकि बिग बॉस 8 का खिताब अपने नाम कर चुके हैं उनके और डायन रसूरिस के बीच भी जमकर रोमांस देखने को मिला था.

प्रिंस नरूला युविका चौधरी बिग बॉस 9

रोडीज’ और ‘स्प्लिट विला’ जैसे शो के विजेता बनने के बाद प्रिंस नरुला ने ‘बिग बॉस 9’ में हिस्सा लिया था. पूरे सीजन में प्रिंस सभी के फेवरेट बने रहे. शो के दौरान प्रिंस की युविका चौधरी और नोरा फतेही से नजदीकि होने की चर्चा सामने आती रही. फिलहाल के सुनने में आ रहा है कि प्रिंस और युविका ने सगाई कर ली है और जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

मोनालिसा मनु पंजाबी बिग बॉस सीजन 10

‘बिग बॉस 10’ के दौरान मोनालिसा और मनु पंजाबी की दोस्ती काफी चर्चा में रही. सीजन 10 में कई ऐसे मौके आए जहां ये दोनों कंटेस्टेंट एक-दूसरे के नजदीक आते हुए दिखाई दिए. एक मौका तो ऐसा भी जब मोनालिसा का ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत ‘बिग बॉस’ के घर में पहुंच गया और उसने मनु को चेतावनी देते हुए मोनालिसा से दूर रहने के लिए कह दिया. इसी सीजन में विजेता मनवीर सिंह गुर्जर का नितिभा कॉल के साथ रोमांस भी देखने को मिला. शो के दौरान कई ऐसे मौके आए जहां ये दोनों कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे के लिए लड़ते हुए दिखाई दिए. शो के खत्म होने के बाद इन दोनों ने खुद के लिए अलग रास्ते बना लिए.

Bigg Boss 11: बिग बॉस सीजन 11 में इस कंटेस्टेंट ने किया था सबके नाक में दम, सूंघता था लड़कियों के अंडरगारमेंट्स

Vikas Gupta Bigg Boss 11: बिग बॉस के प्रबल दावेदार विकास गुप्ता लड़की से नहीं लड़के से करते हैं प्यार ! ब्वॉयफ्रेंड ने लगाया था ये गंभीर आरोप

 

Tags

Advertisement