बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने ईद 2019 रिलीज हो रही भारत फिल्म से जुड़ा नया वीडियो शेयर किया है. महज कुछ सेकेंड के वीडियो में सलमान खान का एक फोटो है जो धीरे-धीरे ब्लैक एंड व्हाइट से कलर होता जा रहा है. जैसी ये वीडियो है कुछ ऐसा ही भारत फिल्म में सलमान खान का किरदार बताया जा रहा है, जिसमें फिल्म के समय के साथ-साथ व्यक्ति की उम्र भी बढ़ती जाती है. सलमान खान की भारत में कटरीना कैफ और दिशा पटानी मुख्य किरदार निभा रही है. सलमान खान के फैन्स उनकी फिल्म भारत को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं.
सलमान खान ने मंगलवार सुबह एक फोटो पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमें सलमान खान नेवी यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं. पोस्ट के साथ बताया गया है कि भारत फिल्म का नया गाना ”मेरी मिट्टी मेरा देश” बुधवार को रिलीज किया जाएगा. हाल ही में फिल्म का ”जिंदा” गाना रिलीज किया गया था जिसकी जानकारी सलमान खान ने सोशल मीडिया पोस्ट कर दी थी. कुछ समय पहले सलमान खान की भारत का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसे काफी सराहना मिली. ट्रेलर में सलमान खान के कई अलग रूप देखने को नजर आए. सलमान के फैन्स ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर की जमकर तारीफ की.
भारत में पहले प्रियंका चोपड़ा को फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर साइन किया गया था. हालांकि अमेरिकन सिंगर निक जोनास से शादी के चलते प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म छोड़ दी जिसके बाद कैटरीना कैफ को फिल्म में ले लिया गया. ईद पर भारत के रिलीज के बाद सलमान खान की दंबग 3 भी क्रिसमस से पहले 20 दिसंबर को रिलीज होगी. कुछ समय पहले सलमान खान फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में मध्य प्रदेश भी पहुंचे थे.
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…
पुनीत खुराना सुसाइड केस में एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुनीत…
कुमार विश्वास आमतौर पर सॉफ्ट हिंदुत्व वाली लाइन लेकर ही चलते रहे हैं. उनके बीजेपी…
संभल के सदर सीओ अनुज कुमार चौधरी रथ यात्रा के साथ गदा लेकर चल रहे…
पीएम मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए…