Salman Khan Bharat Video: ईंद 2019 पर रिलीज हो रही भारत फिल्म के एक्टर सलमान खान ने सोशल मीडिया पर नया वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सलमान खान का फोटो धीरे-धीरे ब्लैक एंड व्हाइट से कलर होता जा रहा है. वीडियो में ग्रे शेड शेविंग के साथ सलमान खान काफी ज्यादा हैंडसम लग रहे हैं. सलमान खान की भारत में कटरीना कैफ और दिशा पटानी मुख्य किरदार निभा रही है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने ईद 2019 रिलीज हो रही भारत फिल्म से जुड़ा नया वीडियो शेयर किया है. महज कुछ सेकेंड के वीडियो में सलमान खान का एक फोटो है जो धीरे-धीरे ब्लैक एंड व्हाइट से कलर होता जा रहा है. जैसी ये वीडियो है कुछ ऐसा ही भारत फिल्म में सलमान खान का किरदार बताया जा रहा है, जिसमें फिल्म के समय के साथ-साथ व्यक्ति की उम्र भी बढ़ती जाती है. सलमान खान की भारत में कटरीना कैफ और दिशा पटानी मुख्य किरदार निभा रही है. सलमान खान के फैन्स उनकी फिल्म भारत को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं.
सलमान खान ने मंगलवार सुबह एक फोटो पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमें सलमान खान नेवी यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं. पोस्ट के साथ बताया गया है कि भारत फिल्म का नया गाना ”मेरी मिट्टी मेरा देश” बुधवार को रिलीज किया जाएगा. हाल ही में फिल्म का ”जिंदा” गाना रिलीज किया गया था जिसकी जानकारी सलमान खान ने सोशल मीडिया पोस्ट कर दी थी. कुछ समय पहले सलमान खान की भारत का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसे काफी सराहना मिली. ट्रेलर में सलमान खान के कई अलग रूप देखने को नजर आए. सलमान के फैन्स ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर की जमकर तारीफ की.
#Bharat #Eid2019 pic.twitter.com/RpVJ7mkNOg
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 21, 2019
भारत में पहले प्रियंका चोपड़ा को फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर साइन किया गया था. हालांकि अमेरिकन सिंगर निक जोनास से शादी के चलते प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म छोड़ दी जिसके बाद कैटरीना कैफ को फिल्म में ले लिया गया. ईद पर भारत के रिलीज के बाद सलमान खान की दंबग 3 भी क्रिसमस से पहले 20 दिसंबर को रिलीज होगी. कुछ समय पहले सलमान खान फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में मध्य प्रदेश भी पहुंचे थे.
Meri Mitti. Mera Desh! #TurpeyaSongOutTomorrow@Bharat_TheFilm @aliabbaszafar @atulreellife @itsBhushanKumar #KatrinaKaif #Tabu @bindasbhidu @WhoSunilGrover @VishalDadlani @ShekharRavjiani @Sukhwindermusic @Irshad_Kamil @nikhilnamit @reellifeprodn @SKFilmsOfficial @TSeries pic.twitter.com/FmBR2VML5P
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 21, 2019
Zinda hoon main tujhme, tujhme rahoonga zinda! #ZindaSongOutTomorrow@Bharat_TheFilm @aliabbaszafar @atulreellife @itsBhushanKumar #KatrinaKaif #Tabu @bindasbhidu @DishPatani @WhoSunilGrover @julius_packiam @VishalDadlani @nikhilnamit @reellifeprodn @SKFilmsOfficial @tseries pic.twitter.com/gxPu2s8aNB
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 16, 2019