Salman Khan Film Bharat Trailer: सलमान खान ने अपनी फिल्म भारत का अचानक ट्रेलर रिलीज कर फैंस से लेकर बॉलीवुड सितारों को चौंका दिया. हर कोई फिल्म के ट्रेलर की तारीफ कर रहा है . शाहरुख खान ने भी भारत का ट्रेलर देख लिया और भाईजान की इस अंदाज में तारीफ की है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान ने अपने चाहने वालों के लिए अपने आगामी फिल्म भारत का ट्रेलर 2 दिन पहले ही रिलीज कर दिया है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज के साथ ही धमाल मचा रहा है. सलमान खान का ट्रेलर में कई अवतार देखने को मिल रहा है. वहीं कैटरीना कैफ की खूबसूरती भी दर्शकों का दिल जीत रही है. सितारों से लेकर फैंस सलमान खान के भारत ट्रेलर की जमकर तारीफ कर रहे हैं तो वहीं बॉलीवुड के किंग रोमांस के बादशाह और सलमान खान के जिगरी यार शाहरुख खान ने भी भारत ट्रेलर की तारीफ की है.
शाहरुख खान ने सलमान खान का ट्रेलर देखने के बाद ट्वीट कर लिखा, ‘क्या बात है भाई बहुत खूब.’ वहीं सलमान खान ने भी शाहरुख के इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘शुक्रिया शाहरुख, पिक्चर अभी बाकी है. पिक्चर अभी बाकी है डायलॉग शाहरुख की फिल्म ओम शांति ओम का है जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण नजर आई थीं.
Thank You Shahrukh – picture abhi baaki hai… https://t.co/Q0Yc4SpmLq
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 22, 2019
सलमान खान और शाहरुख खान के बीच कुछ साल पहले खटास आ गई थीं लेकिन अब दोनों के बीच सब कुछ ठीक ठाक है. हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म जीरो के एक गाने में और फिल्म के दूसरे टीजर में सलमान खान नजर आए थे. सलमान खान ने अपने शो बिग बॉस के मंच पर भी शाहरुख के फिल्म जीरो का प्रमोशन किया. अब सलमान की फिल्म भारत के ट्रेलर की शाहरुख तारीफ भी कर रहे हैं.
आपको बता दें सलमान खान की फिल्म भारत का ट्रेलर 24 अप्रैल को रिलीज होने वाला था लेकिन उसे सलमान ने दो दिन पहले ही रिलीज कर दिया. भारत फिल्म 5 जून ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं जो कि इससे पहले सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर जिंदा है का भी निर्देशन कर चुके हैं.
भारत फिल्म में सलमान खान कैटरीना कैफ के अलावा दिशा पटानी, नोरा फतेही, सुनील ग्रोवर, तब्बू और जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस को अब भारत की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है तो देखते हैं सलमान खान की भारत उनकी पिछली फ्लॉप फिल्म भारत की निराशा को खत्म कर पाने में कामयाब होती है या नहीं.