Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Bharat Trailer Release: सलमान खान – कैटरीना कैफ के रोमांस के साथ ट्रेलर की ये पांच बातें फिल्म को बनाएगी ब्लॉकबस्टर

Salman Khan Bharat Trailer Release: सलमान खान – कैटरीना कैफ के रोमांस के साथ ट्रेलर की ये पांच बातें फिल्म को बनाएगी ब्लॉकबस्टर

Salman Khan Bharat Trailer Release: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की अगली फिल्म भारत का ट्रेलर इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. ट्रेलर का हर एक सीन आपका ध्यान खींच लेगा और इस ट्रेलर की पांच ऐसी चीजें जो आपको सलमान खान का फैन बना देंगी.

Advertisement
  • April 22, 2019 3:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान की भारत का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. अली अब्बास जफर की भारत का ट्रेलर देखने में काफी दनदार नजर आ रहा है. फिल्म के ट्रेलर को फैन्स के लिए सरप्राइज के तौर पर रिलीज किया गया है. फिल्म के ट्रेलर में कई भाग दिखाए गए हैं, जिसमें सलमान खान के बचपन से लेकर 60 साल तक के सफर को दिखाया गया है. फिल्म भारत के ट्रेलर में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा दिशा पटानी और सुनील ग्रोवर भी दमदार रोल में नजर आ रहे हैं. ये फिल्म भारत 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. 

1. सलमान के कई अवतार

वहीं ट्रेलर के शुरूआत में सलमान खान के कई अवतारों के दर्शन हो रहे हैं. सबसे पहले सलमान खान को एक फौजी के रूप में देखा जा सकता है, जो किसी जंग का हिस्सा हैं. साथ ही उनके अंदर एक देश भक्ती का जज्बा देखा जा सकता है. साथ ही सलमान खान को सर्कस में मौत के कुएं में गाड़ी और बाइक दौड़ाते हुए भी देखा जा सकता है, जिसमें उनके साथ दिशा पटानी भी नजर आ रही हैं. इसके अलावा सलमान खान और सुनिल ग्रोवर की दोस्ती को दिखाया गया है. दूसरे सीन में सलमान खान को किसी खदान में काम करते हुए देखा जा सकता है. कुल मिला कर देखा जाए तो सलमान खान के अलग-अलग अवतार को 1947 से लेकर 2010 तक की कहानी के रुप में दिखाया गया है.

2. कैटरीना कैफ लुक

साथ ही फिल्म के ट्रेलर में कैटरीना कैफ का अलग ही अंदाज में देखने को मिल रहा है. कैटरीना कैफ को फिल्म में एक दम देसी लुक में देखा जा सकता है. आमतौर पर अगर कैटरीना के इस लुक की बात की जाए तो उनको कभी इस तरह के लुक नहीं देखा गया है. इस फिल्म में वे एक दम ट्रेडिशनल अवतार में नजर आ रही हैं. उन्होंने फिल्म के दौरान साड़ी और सूट जैसे ही सिंपल लुक में देखा जा रहा है.

3. दिशा पटानी का एक्शन

इसके अलावा फिल्म में दिशा पटानी का अवतार देखने लायक है. दिशा फिल्म में सर्कस में काम करती हुई और सलमानख खान के साख स्टंट करती हुई नजर आ रही हैं. साथ ही दिशा इस गेटअप में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. जो भी उनके इस रुप को देखेगा उनका दीवान हो जाएगा. साथ ही फिल्म में उनके स्टंट देखने और काफी चौकाने वाले हैं.

4. फिल्म का पिक्चराइजेशन

वहीं अगर फिल्म के पिक्चराइजेशन की बात की जाए तो इस बार फिल्म में सलमान खान काफी रोमांच लेकर आए हैं. साथ ही सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है से इसको कंपेयर करना कोई गलत नहीं होगा, क्योंकि कुछ सीन दोनो फिल्म के मिलते-जुलते दिखाए दिए हैं. साथ ही अली अब्बास जफर ने फिल्म के पिक्चराइजेशन
पर काफी काम किया है. इस बार फिल्म टाइगर जिंदा है थोड़ा अलग देखने की चाह रखने वालों को फिल्म निराश नहीं करेंगी.

5. सलमान खान कैटरीना कैफ रोमांटिक केमिस्ट्री

इसके साथ ही फिल्म में सलमान खान की कैटरीना कैफ रोमांटिक केमिस्ट्री बराबर देखने को मिलेगी. फैन्स तो अक्सर दोनों की सलमान खान कैटरीना कैफ की रोमांटिक केमिस्ट्री को काफी पसंद करते हैं. इतना ही नहीं इस जोड़ी ने जब जब बड़े पर्दे पर साथ काम किया है. वो फिल्म सुपर-डुपर हिट साबित हुई है और इस बार भी इस बात की पूरी उम्मीद लगाई जा सकती है कि इन दोनों की जोड़ी भारत फिल्म को सुपर-डुपर हिट जरूर बनाएगी.

https://www.instagram.com/p/BwjRkqtlHfg/

https://www.instagram.com/p/Bwd0H4PgeF2/

Salman Khan and Sunil Grover in Bharat Trailer: भारत के ट्रेलर में सलमान खान के साथ कॉमेडियन स्टार सुनील ग्रोवर भी शर्टलेस होकर लड़ा रहे हैं पंजा

Salman Khan Bharat Trailer Social Media Reaction: भारत का ट्रेलर देख सलमान खान के फैंस बोले- भाईजान हम ईदी लेने जरूर जाएंगे फिल्म देखने

Tags

Advertisement