बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Bharat Movie Trailer Video: सलमान खान की अगली फिल्म भारत का ट्रेलन सोमवार को रिलीज हो गया. ट्रेलर के आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेलर छा गया. कई दिनों से फिल्म के निर्माता सलमान खान के अलग-अलग लुक को जारी कर रहे थे. इसी के साथ ट्रेलर और फिल्म को लेकर उत्सुकता भी तेजी से बढ़ रही थी. भारत फिल्म ट्रेलर (Bharat Movie Trailer) रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने खुशी जाहिर की. इससे पता चल रहा है कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी.
फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर बॉलीवुड के उन निर्देशकों में से हैं जिनकी फिल्म देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस बार भी फैंस को और निर्माता को सलमान खान फिल्म भारत से काफी उम्मीद हैं. एक बार फिर अली अब्बास जफर फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ की सुपरहिट जोड़ी को लेकर आए हैं. निर्माताओं को उम्मीद है कि जितनी ये जोड़ी लोगों को पसंद है फिल्म को भी लोग पसंद करेंगे.
यहां देखें ट्रेलर (Watch Salman Khan – Katrina Kaif Bharat Trailer Video:)
सलमान खान और अली अब्बास जफर ने साथ में पहले भी सुपरहिट फिल्में की हैं. दोनों ने साथ में सुल्तान और टाईगर जिंदा है से बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की. यही कारण है कि इस बार भी अली अब्बास जफर और सलमान खान की जोड़ी वाली फिल्म भारत से भी उम्मीदें हैं कि वो अच्छी कमाई करेगी. वहीं सलमान खान, कैटरीना कैफ और अली अब्बास जफर की बात करें तो तीनों ने साथ में पहले भी फिल्म की है.
इससे पहले सलमान खान, कैटरीना कैफ और अली अब्बास जफर साथ में टाईगर जिंदा है कर चुके हैं. तीनों की ये एक्शन फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज के साथ ही छा गई थी. अली अब्बास जफर और कैटरीना कैफ की भी साथ में ये तीसरी फिल्म है. भारत, टाईगर जिंदा है के अलावा कैटरीना कैफ ने मेरे ब्रदर की दुल्हन में भी अली अब्बास जफर के साथ काम किया था.
निर्देशक अली अब्बास जफर अपनी फिल्मों में कंटेंट और मसाला जैसे रोमांस, एक्शन और कॉमेडी सभी कुछ डालते हैं. उम्मीद की जा रही है कि भारत निर्देशक अली अब्बास जफर की ऐसी तीसरी फिल्म होगी जो 300 करोड़ क्लब में शामिल होगी. यदि ऐसा होता है तो ये भी बॉलीवुड का एक रिकॉर्ड होगा. अब तक अली अब्बास जफर की दो फिल्में 300 करोड़ पार कर चुकी है. फिल्म भारत 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…