Salman Khan Bharat Teaser Video: सलमान खान की फिल्म भारत का दमदार टीजर रिलीज हो गया है. टीजर में सलमान खान का जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है. फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ रोमांस करती नजर आएंगी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान कैटरीना कैफ की फिल्म भारत का टीजर रिलीज हो गया है. इस टीजर में सलमान खान का दमदार लुक देखने को मिल रहा है. सलमान खान ने इस टीजर को ट्विटर पर शेयर किया है हालांकि टीजर में कही भी कैटरीना कैफ नजर नहीं आ रही हैं. इस टीजर को देख कर यही लग रहा है कि ये फिल्म पूरी तरह से सलमान खान पर फोकस होगी. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही फिल्म भारत ईद के मौके पर रिलीज होगी.
1- भारत पाकिस्तान बटवारे से शुरू हो रहे भारत के टीजर में सलमान खान का जबरदस्त डायलॉग सुनने को मिल रहा है. फिल्म के टाइटल के साथ साथ सलमान खान का नाम भी फिल्म में भारत होगा.
2- सलमान खान भारत के टीजर में बाईक पर सवार जबरदस्त स्टंट दिखाते नजर आ रहे हैं, सलमान खान इस टीजर में बता रहे हैं उनका कोई धर्म नहीं इसलिए उनके पिता ने ही उनका नाम भारत रख दिया.
3- सलमान खान की फिल्म भारत में कैटरीना कैफ के अलावा दिशा पटानी, तबु, सुनील ग्रोवर, नोरा फतेही नजर आएंगी. फिल्म में दिशा पटानी का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा जिसके लिए वो इन दिनों जमकर तैयारी कर रही हैं.
4- सलमान खान कैटरीना कैफ की भारत में वरुण धवन मेहमान की भूमिका में नजर आएंगे. कुछ दिन पहले ही इस बात का ऐलान हुआ है.
5- हाल ही में कैटरीना कैफ और सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर अपने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें दोनों भरत के सेट पर क्रिकेट खेलते नजर आए. सलमान और कैटरीना दोनों ही शूटिंग खत्म होने के बाद वहां मैदान में क्रिकेट खेलते दिखाई दिए.
6- इससे पहले भी भारत के सेट से कई वीडियो और फोटो कैटरीना कैफ और सलमान खान शेयर कर चुके हैं. फिल्म से कैटरीना और सलमान का लुक भी पहले सामने आ चुका है.
7- टाइगर जिंदा है का निर्देशन कर चुके अली अब्बास जफर फिल्म भारत का निर्देशन कर रहे हैं. दर्शकों को सलमान खान की इस फिल्म से काफी उम्मीदें है. क्योंकि इस फिल्म में एक बार फिर से सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी देखने को मिलेगी.
8- कैटरीना कैफ का रोल पहले प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म में निभाने वाली थीं लेकिन उनकी शादी के चलते कैटरीना कैफ को भारत में सलमान खान के साथ काम करने का मौका दे दिया.
9- सलमान खान हर साल ईद के मौके पर अपने फैंस को अपनी फिल्म के जरिए बड़ा तोहफा देते हैं तो इस बार ईद के मौके पर उनकी फिल्म भारत रिलीज होगी.
10- सलमान खान की फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर कोई टक्कर नहीं लेता है तो उम्मीद पूरी है की भारत अकेले ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी. सलमान खान की पिछली फिल्म रेस 3 ने कमाई अच्छी की लेकिन फिल्म की कहानी की काफी किरकिरी हुई.
BHARAT KA TEASER – https://t.co/Fzf95J6x2u@Bharat_TheFilm @aliabbaszafar @atulreellife @itsBhushanKumar #KatrinaKaif #Tabu @bindasbhidu @sonalikulkarni @DishPatani @WhoSunilGrover @norafatehi @iaasifsheikh @nikhilnamit @reellifeprodn @SKFProduction @tseries #BharatKaTeaser
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 25, 2019
Salman Khan Film Jai Ho 5 Years: जय हो के पांच साल पूरे होने सलमान खान ने चलाई ये कैसी मुहीम