Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Bharat Teaser Launch: क्या रेस 3 में लोगों को निराश करने वाले सलमान खान की भारत से होगी वापसी, फैन्स को काफी उम्मीदें

Salman Khan Bharat Teaser Launch: क्या रेस 3 में लोगों को निराश करने वाले सलमान खान की भारत से होगी वापसी, फैन्स को काफी उम्मीदें

Salman Khan Bharat Teaser Launch: अपनी पिछली फिल्म रेस 3 में फैन्स को निराश करने के बाद बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अपनी अगली फिल्म भारत के जरिये फिर से दर्शकों के दिलों पर राज करने की तैयारी में है. भारत का टीजर देख सलमान खान के फैन्स की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं और वे कह रहे हैं कि शायद यह फिल्म रेस 3 की विफलता भुला दे. खुद सलमान खान को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं और उन्होंने इसके लिए काफी मेहनत भी की है. सलमान खान भारत में 6 अलग-अलग अंदाज में दिखेंगे.

Advertisement
Salman Khan Movies
  • January 25, 2019 4:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः सलमान खान स्टारर भारत का टीजर रिलीज हो चुका है. अपने फेवरेट स्टार को अलग-अलग लुक और दमदार डायलॉग्स बोलते देख फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है. लेकिन इन सबके बीच एक अहम सवाल यह है कि क्या सलमान खान अपनी पिछली फिल्म रेस 3 की विफलता के बाद अच्छी स्टोरी और अच्छे डायरेक्टर पर फोसक कर रहे हैं और क्या भारत से उनकी वापसी होगी? दरअसल, रेस फ्रेंचाइज की तीसरी फिल्म रेस 2, जिसे एबीसीडी फेम और फेमस कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया था, उसमें सलमान खान, बॉबी देओल, अनिल कपूर, शकीब सलीम, जैकलीन फर्नांडीज और डेजी शाह ने एक्टिंग की थी. यह फिल्म भले सलमान खान के कारण बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने में सफल हुई थी, लेकिन इस फिल्म की स्टोरी, डायरेक्शन और एक्टिंग की काफी आलोचना हुई थी. बाद में रेमो ने खुले तौर पर स्टोरी और प्रोडक्शन हाउस को इसके लिए जिम्मेदार बताया था और साफ-साफ कहा था कि वह रेस फ्रेंचाइज की अगली फिल्म का हिस्सा नहीं बनेंगे. इस फिल्म को चुनने के लिए सलमान खान की भी काफी आलोचना हुई थी. उसके बाद सलमान खान को उनके पुराने साथी और डायरेक्टर अली अब्बास जफर का साथ मिला और फिर भारत की तैयारी शुरू हुई. भारत से सलमान के फैन्स को काफी उम्मीदें हैं. हम यहां बता रहे हैं कि इन कारणों से सलमान रेस 3 के बुरे प्रभाव से निकल पाएंगे और भारत में जलवा बिखेर फिर से फैन्स के फेवरेट एक्टर बन जाएंगेः

  1. सलमान खान और अली अब्बास जफर की जोड़ी बॉलीवुड में काफी पॉप्युलर है. सलमान और अली अब्बास जफर भारत में तीसरी बार साथ काम करेंगे. अली अब्बास जफर ने इससे पहले सुल्तान और टाइगर जिंदा है में साथ काम किया था.
  2. टाइगर जिंदा है और सुल्तान दोनों हिट फिल्म थी और इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. यह फिल्म फैन्स के साथ ही क्रिटिक्स को भी पसंद आई थी.
  3. अली अब्बास जफर एक सफल निर्देशक के साथ ही अच्छे राइटर भी हैं. उन्होंने सलमान खान के साथ की सारी फिल्में खुद ही लिखी हैं. अली अब्बास सलमान के साथ काम करते वक्त इस बात का ध्यान जरूर रखते हैं कि फिल्म की स्टोरी आम लोगों को अपील करें.
  4. सलमान खान एक्शन हीरो के रूप में जाने जाते थे, लेकिन सुल्तान में एक्शन के साथ ही इमोशन को मिलाकर अली अब्बास जफर ने सलमान का एक ऐसा रूप लोगों के सामने पेश किया, जिसे आज भी लोग याद कर रहे हैं.
  5. सलमान खान ने भारत फिल्म के लिए काफी मेहनत की है. इस फिल्म में उनके 6 से ज्यादा अलग-अलग अंदाज देखने को मिलेंगे. इस फिल्म की देश-विदेशों में कई लोकेशंस पर शूटिंग हुई है. अली अब्बास जफर ने कहा है कि यह भारत ऐक्शन और इमोशन का मिश्रण है.
  6. सलमान खान भारत में कई स्टार्स के साथ काम कर रहे हैं, जिनमें जैकी श्रॉफ, दिशा पटानी, कैटरीना कैफ, वरुण धवन, सुनीव ग्रोवर और नोरा फतेही हैं.

Bharat Teaser Twitter Reaction: सोशल मीडिया पर सलमान खान की फिल्म भारत टीजर का धमाल, पुरानी फिल्मों का तोड़ देगी सभी रिकॉर्ड

Bharat Teaser Review: ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होगी सलमान खान की भारत, टीजर में एक्शन, स्टंट और देशभक्ति का दिखा जबरदस्त कॉम्बिनेशन

 

Tags

Advertisement